Home ख़ास खबरें Rana Sanga को गद्दार कहने पर सपा सांसद रामजी सुमन की आई...

Rana Sanga को गद्दार कहने पर सपा सांसद रामजी सुमन की आई आफत! BJP सांसद ने समझाया-‘यह भारतीय इतिहास का अपमान..’

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राजपूत राजा राणा सांगा के बारे में विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। गृह मंत्रालय पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद ने 16वीं सदी के राजपूत शासक को 'गद्दार कहा, जिससे राजनीतिक भूचाल आ गया है।

0
Rana Sanga controversy
Rana Sanga controversy

Rana Sanga: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में एक ऐसा बयान दिया, जिसने पूरे देश में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राजपूत राजा Rana Sanga को लेकर विवादित बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। गृह मंत्रालय पर चर्चा के दौरान, राज्यसभा सांसद ने 16वीं सदी के राजपूत शासक को “गद्दार” कहा, जिससे राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद हमलावर हैं।

क्या बोले सपा सांसद रामजी लाल सुमन

राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, “भाजपा नेता अक्सर दावा करते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। लेकिन भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते। वास्तव में, बाबर को भारत कौन लाया था? राणा सांगा ने उसे इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। उस तर्क से, यदि आप दावा करते हैं कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप भी राणा सांगा के वंशज हैं, एक गद्दार। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन Rana Sanga की नहीं।” जिसकी भारतीय जनता पार्टी ने तीखी आलोचना की है। गृह मंत्रालय पर चर्चा के दौरान, राज्यसभा सांसद ने 16 वीं शताब्दी के राजपूत शासक को “गद्दार” कहा, जिससे यूपी और अन्य राज्यों में राजनीतिक तूफान आ गया। आपको बता दें कि सुमन ने यह टिप्पणी भारतीय मुसलमानों की ऐतिहासिक वंशावली के बारे में भाजपा के बयानों का जवाब देते हुए की।

बीजेपी नेताओं की टिप्पणी

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज का ही नहीं बल्कि अगले 1000 सालों के भारत के इतिहास की समीक्षा करने वाले लोग बाबर और Rana Sanga की तुलना कभी नहीं कर सकते और उन्हें एक ही तराजू पर नहीं रख सकते। महाराणा सांगा ने आजादी की अलख जगाई थी। उन्होंने भारत को गुलाम होने से बचाया, लेकिन साथ ही उन्होंने भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान दिया… कुछ ओछे और छोटे दिल वाले लोग ऐसी बातें करते हैं, इन चर्चाओं की कोई गुंजाइश नहीं है…”

सपा सांसद सुमन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान होनी चाहिए। वह देश का दुश्मन था। हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं। इस देश के मुसलमान हमारे हैं।” इसके अलावा BJP सांसद पीपी चौधरी ने भी सुमन की टिप्पणियों को “अस्वीकार्य” बताया। उन्होंने कहा, “मेवाड़ के वीर योद्धा पर समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा की गई टिप्पणी ने हमारे इतिहास का अपमान किया है। लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में इस तरह के शब्द बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य हैं।”

ये भी पढ़ें: क्या Elon Musk को China-US के युद्ध की दी जा रही जानकारी? मस्क की मीटिंग पर Donald Trump ने खुद किया ये खुलासा

Exit mobile version