Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंSt. Stephen's College समेत Delhi-NCR के इन स्कूलों को Bomb Threat की...

St. Stephen’s College समेत Delhi-NCR के इन स्कूलों को Bomb Threat की धमकी, E-mail से मचा हड़कंप

Date:

Related stories

Delhi NCR Bomb Scare: दिल्ली-एनसीआर के स्कूल-कॉलेजों में एक बार फिर बम की धमकी वाला मैसेज मिला है। वहीं, धमकी भरा ईमेल देखकर स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि यह मैसेज किसने भेजा है। पुलिस जांच के सभी बिंदुओं पर पूरी तत्परता से काम करती नजर आ रही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में शुक्रवार सुबह 7:42 बजे Bomb Threat वाला मैसेज मिला। इसके बाद पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया। पूरे कैंपस की बम और डॉग स्क्वॉड आदि से जांच की जा रही है। इसे लेकर निजी समाचार एजेंसी एएनआई ने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर जानकारी साझा की है।

सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की मिली धमकी

आपको बता दें कि निजी समाचार एजेंसी एनएनआई ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “आज सुबह 7:42 बजे ईमेल के जरिए सेंट St. Stephen’s College में बम की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसकी बम निरोधक टीम मौके पर है। कॉलेज से तस्वीरें।”

मालूम हो कि इसके अलावा Delhi-NCR के मयूर विहार फेज-1 स्थित एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में यह धमकी भरा मैसेज मिलने की खबरें सामने आई हैं। वहीं, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस ईमेल की जांच के लिए स्कूल के सभी इलाकों की तलाशी ली गई। लेकिन इस दौरान कोई असामान्य चीज मिलने की जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। इस बीच पुलिस प्रशासन उन मैसेज की जांच में जुटा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

नोयडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

इसके अलावा मालूम हो कि नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित शिव नादर स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा मैसेज मिला है। यहां भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही स्कूल में बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, बीडीडीएस और डॉग स्क्वॉड की टीमों द्वारा जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। खबर लिखे जाने तक स्कूल के अंदर और बाहर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। वहीं, Delhi NCR Bomb Scare भरे ईमेल को ट्रेस करने के लिए साइबर टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।

हालांकि, यहां भी पुलिस की जांच में इस मैसेज को भेजने वालों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि स्कूल को भेजा गया धमकी भरा ईमेल फर्जी पाया गया है। इसके बाद स्कूल में पढ़ने वाले अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि इस स्कूल में नोएडा के अलावा दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों के बच्चे पढ़ते हैं। अभिभावकों ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। वहीं, कई अभिभावकों ने Delhi NCR Bomb Scare स्पैम मेलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसी अफवाहों से बचा जा सके।

ये बी पढ़ें: Delhi Exit Poll 2025: क्या केजरीवाल फिर बनेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री? मुंबई सट्टा बाजार के आंकड़ों से क्यों बढ़ने वाली है बीजेपी और कांग्रेस…

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories