Home ख़ास खबरें मोदी है तो मुमकिन है! NIA को मिली Tahawwur Rana की 18...

मोदी है तो मुमकिन है! NIA को मिली Tahawwur Rana की 18 दिन की रिमांड, PM Modi की कैसे है ये सबसे बड़ी विदेश नीति जीत

Tahawwur Rana: आरोपी Tahawwur Rana को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से गिरफ़्तार करके पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष पेश करके NIA ने तहव्वुर राणा की 20 दिन का रिमांड देने की मांग की। लेकिन अदालत ने 18 दिन की रिमांड मंजूर की है।

0
26/11 Mumbai Terror Attack Accused Tahawwur Rana in Custody
26/11 Mumbai Terror Attack Accused Tahawwur Rana in Custody

Tahawwur Rana: इन तस्वीरों में सफ़ेद दाढ़ी, काला चश्मा और भूरे रंग के लबादे में दिख रहा शख़्स कोई और नहीं बल्कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोपी तहव्वुर राणा है। उसे अमेरिका से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया है। आरोपी Tahawwur Rana को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से गिरफ़्तार करके पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष पेश करके NIA ने तहव्वुर राणा की 20 दिन का रिमांड देने की मांग की। लेकिन अदालत ने 18 दिन की रिमांड मंजूर की है। यह देश के लिए पीएम मोदी की बड़ी कूटनीतिक जीत है।

Tahawwur Rana: PM Modi का पुराना ट्वीट हुआ वायरल

आपको बता दें कि इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 साल पूराना ट्वीट वायरल हो रहा है। तब उन्होंने अपनी पोस्ट में पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की विदेश नीति की आलोचना की थी, जब भारत से तहव्वुर राणा को निर्दोश घोषित कर छोड़ा गया था। PM Modi ने 2011 में अपनी पोस्ट में लिखा था कि,” मुंबई हमले में Tahawwur Rana को निर्दोष बताना भारत की संप्रभुता का अपमान है और यह एक बड़ी विदेश नीति विफलता है।”

PM Modi की ये सबसे बड़ी विदेश नीति जीत

जानकारी हो कि आज देश की मोदी सरकार 26/11 Mumbai Terror Attacks की साजिश रचने के आरोपी Tahawwur Rana को उसके अपराधों की जांच के लिए सफलतापूर्वक भारत लाने में सफल रही है। पाकिस्तानी मूल का यह कनाडाई नागरिक जिसे 14 साल पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निर्दोष करार देकर रिहा कर दिया था, वो आज भारत में है।

मालूम हो कि PM Modi सरकार की विदेश नीति यूं ही पूरी दुनिया में चर्चा में नहीं है। बल्कि भारत की मौजूदा सरकार समय-समय पर दुनिया के तथाकथित शक्तिशाली देशों को अपनी क्षमताओं से अवगत कराती रही है। मोदी सरकार आतंकवाद को खत्म करने और दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए प्रयासरत रही है। देश में मोदी सरकार की कार्य नीति हो या उसकी विदेश नीति, उसका रवैया ऐसा है कि दुनिया के किसी भी कोने में छिपकर भारत के खिलाफ नापाक हरकत करने वाला आरोपी कानून के शिकंजे में होगा। उसे भारतीय कानून व्यवस्था के तहत उसके अपराधों की सजा मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Haryana Jobs 2025: इन कॉलेजों में Teaching and Non Teaching Staff की बंपर भर्ती! 2400+ पद पर होगी नियुक्ति, जानें आवेदन से लेकर योग्यता तक सबकुछ

Exit mobile version