Home Viral खबर ‘सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड…’ होली समारोह के दौरान तेज प्रताप...

‘सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड…’ होली समारोह के दौरान तेज प्रताप यादव ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकाया, भाजपा ने उठाए सवाल

Tej Pratap Yadav Viral Video: तेज प्रताप यादव कहते हैं कि, ''ऐ सिपाही...ऐ दीपक...सुनिए...एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे...बुरा मत मानो होली है।''

0
Tej Pratap Yadav Viral Video
Tej Pratap Yadav Viral Video

Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार के चर्चित नेता तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो होली सेलिब्रेशन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे ‘तेजू भैया’ अपने ही अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं। जिसमें तेज प्रताप यादव कहते हैं कि, ”ऐ सिपाही…ऐ दीपक…सुनिए…एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…बुरा मत मानो होली है।” अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरजेडी नेता की कड़ी आलोचना हो रही है। लोग Tej Pratap Yadav Viral Video पर नाराजगी जता रहे हैं और उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

तेजू भैया ने पुलिसकर्मी को डांस करने पर किया मजबूर

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव लालू यादव के बड़े बेटे हैं। इसलिए उनका बचपन का ज्यादातर समय मुख्यमंत्री आवास में बीता है। उन्होंने अपने घर में बड़े अफसरों की पहुंच को करीब से देखा है। ऐसे में उनके लिए एक सिपाही की क्या हैसियत? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वीडियो में ‘तेजू भैया’ बड़बोले शब्दों और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब कोई वर्दीधारी व्यक्ति आपकी सुरक्षा के लिए सामने खड़ा हो तो Tej Pratap Yadav को उसके साथ सौम्यता से पेश आना चाहिए। लेकिन ये सारी बातें दिग्गज नेता लालू यादव के बड़े बेटे को रास नहीं आतीं। वह अपनी बेबाकी और मजाकिया अंदाज के लिए पूरे देश में मशहूर हैं।

Tej Pratap Yadav Viral Video पर सियासी संग्राम

इधर, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Tej Pratap Yadav Viral Video को शेयर किया है। अमित ने एक्स पर तेजप्रताप के बातों के कुछ अंश कैप्शन में लिखा कि, सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…. होली के एक कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज यादव ने एक ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल को धमकाया और उसे नाचने के लिए मजबूर किया। सत्ता गए दशकों हो गए, लेकिन राजद के राजकुमार की अकड़ अब तक नहीं गई।”

दरअसल, होली मनाने के दौरान तेज प्रताप यादव का एक पुलिसकर्मी के साथ व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, बिहार की सत्ताधारी पार्टी में शामिल बीजेपी ने तेज प्रताप यादव की कड़ी आलोचना की है। वीडियो में तेज प्रताप यादव मंच पर दूधिया सफेद सोफे पर ‘महाराज स्टाइल’ में बैठे नजर आ रहे हैं। उनके सामने एक सेंटर टेबल भी रखी नजर आ रही है। जिस पर अबीर की दो प्लेट रखी हुई हैं। इस दौरान कुछ लड़के आते-जाते रहे और तेज प्रताप के पैरों पर अबीर डालते नजर आए।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन करने की तैयारी! Train Hijack के बाद एक और विदेशी Attack ने शहबाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ाई

Exit mobile version