Saturday, February 8, 2025
Homeदेश & राज्यDelhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सड़कों पर मिले BJP के सीएम...

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सड़कों पर मिले BJP के सीएम धामी और यादव, एक दूसरे से गले मिलते ही कह दी ये बड़ी बात

Date:

Related stories

Delhi Election Result: सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में AAP को झटका! यहां जाने हार के प्रमुख 5 कारण

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां 2015 और 2020 में पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Parvesh Verma की जीत से गदगद परिवार! क्या इशारों-इशारों में बेटी ने CM पद पर ठोंकी दावेदारी? बयान के मायने क्यों है खास?

Parvesh Verma: इशारों-इशारों में कही गई बातों का मतलब बेहद खास होता है। दिल्ली में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद उन्हीं बीतों की चर्चा है। दरअसल, प्रवेश वर्मा की जीत के बाद उनका पूरा परिवार खुशी से गदगद है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में है। मतदान में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में जी-जान से जुटी नजर आ रही हैं। जिसमें चुनावी रैलियां और डोर टू डोर कैंपेन आदि शामिल हैं। बीजेपी ने Delhi Assembly Election प्रचार को मजबूती देने के लिए अपने कई मुख्यमंत्रियों को दिल्ली में उतारा है। इन्हीं में से एक तस्वीर आज सामने आई है। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दिल्ली में एक दूसरे से गले मिले।

जानकारी हो कि दोनों नेता दिल्ली में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे हैं। संयोग से दोनों मुख्यमंत्रियों के काफिले आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों ने गाड़ी से उतरकर एक दूसरे से मुलाकात की। जिसे लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स हैंडल से एक वीडियो रहित पोस्ट शेयर किया है।

दिल्ली में BJP मुख्यमंत्रियों की मुलाकात

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की दिल्ली में हुई मुलाकात के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, ”उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए एक-दूसरे से गले मिले। दोनों मुख्यमंत्रियों ने अपने काफिले रुकवाकर एक-दूसरे से मुलाकात की।”

अंतिम चरण के प्रचार में राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत

मालूम हो कि Delhi Assembly Election 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी चुनाव नतीजे को अपने पक्ष में करने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं। BJP अपने 26 साल के वनवास को खत्म कर दिल्ली की सत्ता में आना चाहती है। वहीं कांग्रेस 10 साल बाद दिल्ली में वापसी करना चाहती है। जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में हैट्रिक लगाना चाहती है। राजनीतिक दलों के सभी दिग्गज चुनावी मैदान में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार का आखिरी चरण शुरू हो चुका है। इसलिए तीनों ही प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

BJP का चौथा चुनावी गीत लॉन्च

इस बीच रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने Delhi Assembly Election 2025 के लिए पार्टी का चौथा प्रचार गीत जारी किया। गीत के बोल हैं, ‘दिल वालों की दिल्ली को अब भाजपा सरकार चाहिए।’ इस गीत को पूर्व भाजपा सांसद और मशहूर भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने गाया है। मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा नेता नीलकांत बख्शी इसके क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। गीत के विमोचन के अवसर पर बीजेपी सांसद ने मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान तिवारी ने इशारों-इशारों में दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी पर तंज कसा।

ये भी पढ़ें: ‘आप भी मोदी…’ Delhi Assembly Election 2025 में करतार नगर से गरजे PM Modi, हजारों समर्थकों के बीच किए ये वादे

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories