Home ख़ास खबरें चेन्नई में NEET अभ्यर्थियों की मौत का जिम्मेदार कौन? Edappadi K Palaniswami...

चेन्नई में NEET अभ्यर्थियों की मौत का जिम्मेदार कौन? Edappadi K Palaniswami ने MK Stalin पर क्यों लगाए ये गंभीर आरोप! जानें पूरी डिटेल

MK Stalin: अन्नाद्रमुक महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता Edappadi K Palaniswami ने तमिलनाडु में कई NEET अभ्यर्थियों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री MK Stalin और सत्तारूढ़ द्रमुक पर जुबानी हमला किया है और इन नेताओं पर सीधा निशाना साधा है।

0
Edappadi K Palaniswami MK Stalin
Edappadi K Palaniswami MK Stalin

MK Stalin: तमिलनाडु में एक नीट अभ्यर्थी की कथित आत्महत्या के मामले में राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। अब इसे लेकर राज्य में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत अन्नाद्रमुक महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता Edappadi K Palaniswami ने की है। उन्होंने राज्य में कई नीट अभ्यर्थियों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और सत्तारूढ़ द्रमुक पर जुबानी हमला किया है और इसके नेताओं पर सीधा निशाना साधा है। गौरतलब है कि शनिवार को चेन्नई के अन्ना नगर स्थित एक निजी अकादमी में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही डिंडीगुल की छात्रा धरशिनी की मौत का मामला सामने आया था। इसके बाद छात्रा की मौत का कारण कथित तौर पर आत्महत्या बताया गया था।

Edappadi K Palaniswami ने MK Stalin पर साधा निशाना

दरअसल, सत्तारूढ़ डीएमके ने लोगों से वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो तमिलनाडु में NEET परीक्षा को रोक दिया जाएगा। AIADMK महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री MK Stalin और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि, ‘”सत्तारूढ़ द्रमुक ने राज्य के लोगों से झूठ बोला है और छात्रों को धोखा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि “लोगों को धोखा देने वाली द्रमुक के लिए, क्या छात्रों की लगातार मौतें अंतरात्मा को नहीं झकझोरती हैं?”

मालूम हो कि Edappadi K Palaniswami ने अपने पोस्ट में कहा, “क्या NEET के कारण लगातार हो रही मौतें मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और सत्तारूढ़ DMK के लिए चिंता का विषय नहीं हैं? चुनावी लाभ के लिए बोले गए आपके बड़े झूठ के कारण आपके हाथों पर जो खून के धब्बे जमा हो रहे हैं, उन्हें आप कैसे धोएँगे? NEET उन्मूलन का रहस्य खुलने से पहले और कितनी जानें जाएँगी?”

Edappadi K Palaniswami ने छात्रों को दिया ये संदेश

तमिलनाडु के विपक्षी नेता Edappadi K Palaniswami ने सोशल मीडिया x-पोस्ट के आखिरी पैरा में छात्रों से विशेष अपील करते हुए कहा, “प्रिय छात्रों – किसी भी चीज़ के लिए अपनी जिंदगी को खोने की कोशिश मत करो। हमरा जीवन मूल्यवान है; यह दुनिया बहुत बड़ी है! हमें जीना चाहिए और कुछ प्राप्त करना चाहिए, मरना बिल्कुल नहीं चाहिए। हमेशा इस विश्वास के साथ आगे बढ़ें कि हम निश्चित रूप से जीतेंगे और सफलता निश्चित रूप से आएगी।”

ये भी पढ़ें: Eid Ul Fitr 2025: सऊदी अरब में दिखा शव्वाल का चांद! भारत में 31 मार्च को मनाई जाएगी ईद? जानिए क्या हो सकती है इसकी वजह

Exit mobile version