Jiten Ram Manjhi: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन गोलीबारी या किसी की हत्या की घटनाएं आम बात हैं। पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। इन सबके बीच गया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती है। बुधवार को कथित तौर पर उसके पति ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और आरोपी पति की तलाश में छापेमारी कर रही है। मांझी की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। Jiten Ram Manjhi बिहार में एनडीए गठबंधन के सहयोगी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक हैं।
Jitan Ram Manjhi की पोती की हत्या मामले में गया पुलिस की प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का घेराव कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Gaya Police ने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा, ”आज दिनांक 09.04.2025 को अतरी थाना को सूचना मिली कि टेटूआ गांव में एक महिला की उसके पति के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष, अतरी थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतका का नाम सुषमा देवी बताया जा रहा है। उसकी उम्र 32 साल है। वह विकास मित्र के पद पर काम करती थी। आरोपी पति रमेश पटना में ट्रक चलाता है। फिलहाल घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
Bihar में नहीं थम रहा अपराध
मालूम हो कि बिहार में हाई प्रोफाइल परिवारों के लोगों की हत्या या उन पर गोलीबारी की घटना आम रहस्य बन गई है। पिछले साल जुलाई 2024 में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा के विरौल में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
इसके अलावा गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के चिरैला पंचायत के उपमुखिया और जदयू प्रखंड सचिव महेश मिश्रा की पांच फरवरी 2025 की रात चुरिहारा गांव में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऐसी घटनाओं की लंबी फेहरिस्त है जिसमें अपराधियों ने नेताओं या उनके परिजनों को निशाना बनाया है। बहरहाल, अब देखना यह है कि Gaya पुलिस टेटूआ गांव महिला हत्या मामले में अपराधी को कब गिरफ्तार करती है।