रविवार, जनवरी 4, 2026
होमख़ास खबरेंAviva Baig: पहली डेट पर ब्यॉयफ्रेंड को लट्टू बना देंगी रेहान...

Aviva Baig: पहली डेट पर ब्यॉयफ्रेंड को लट्टू बना देंगी रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड की ये 5 स्टाइलिश ड्रेस, लड़कियां जरुर करें ट्राई

Date:

Related stories

Aviva Baig: देश के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार यानी की गांधी फैमिली में शहनाई बनने जा रही है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई उनकी बचपन की दोस्त अवीवा बेग से 29 दिसंबर 2025 को हो गई है। राजस्थान के रणथम्भौर के एक आलीशान होटल में इस निजी कार्य को संपन्न किया गया था। 2 जनवरी को कपल ने अपनी सगाई की फोटोज डालकर अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की है। सोनियां गांधी की बेटी प्रियंका गांधी की बहू अवीवा बेग के बारे में लोग जानना चाहते हैं। खबरों की माने तो वो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं। 25 साल की अवीवा काफी स्टाइलिश भी। हैं। वो अकसर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। अगर आप भी अपनी फर्स्ट डेट पर जा रही हैं तो अवीवा बेग के इन स्टाइलिश लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इससे आपका पार्टनर इंप्रेस हो जाएगा।

कैज़ुअल के साथ फ़ॉर्मल दिखने के लिए चुनें शर्ट और स्कर्ट का लुक

प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अकसर घूमते हुए स्टाइलिश ड्रेस में फोटोज शेयर करती हैं। उन्होंने सिल्क गोल्डन शर्ट के साथ गोल्डन कढ़ाई की गई स्कर्ट के साथ अपने लुक को शेयर किया था।

इसमें अवीवा के बाल खुले हुए थे। मिनिमम ज्वेलरी के साथ गोल्डन पर्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था। आप भी किसी रॉयल जगह पर अगर डेट पर जा रही हों तो इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ये इंडो-वेस्ट्रन लुक की वाइब दे रहा है।

कैंडल लाइड डिनर में पहने Aviva Baig का ट्यूब शॉर्ट मिनी बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर पर जा रही हैं तो अवीवा बेग के इस ट्यूब शॉर्ट मिनी बॉडीकॉन ड्रेस को चुन सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा देगा। इसके साथ ही आपकी शाम को यादगार बना देगा।

हॉल्टर नेक टॉप को फॉर्मल पैंट के साथ पहनें

अवीवा बेग की तरह आप भी हॉल्टर नेक टॉप को फॉर्मल पैंट के साथ कैरी कर सकते हैं। ये लुक आपको कंफर्टेबल के साथ कॉन्फिडेंट दिखाएगा। डे और नाइट किसी भी समय अपने पार्टनर के साथ जाते हुए इस खास ड्रेस को चुन सकते हैं। अगर आप मूवी देखने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए ये एकदम परफेक्ट है।

निट पोलो कॉलर ड्रेस पहनकर करें पार्टनर को अट्रेक्टिव

अवीवा बगे की ये व्हाइट कलर की निट पोलो कॉलर ड्रेस घूमने के लिए एक दम परफेक्ट है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं, घूमने जा रही हैं तो अवीवा बेग की इस खास ड्रेस को चुन सकते हैं। मिनिमम ज्वेलरी के साथ ये अपने लुक को सिंपल मगर अट्रेक्टिव बनाएगी। ये मैक्सी ड्रेस काफी कंफर्टेबल है।

शाम को रंगीन बनाना है तो रेहान वाड्रा की होने वाली बीवी की इस खास ड्रेस को चुनें

अवीवा बेग की वाइन कलर की ट्यूब बॉडीकॉन ड्रेस पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताने के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर अपनी शाम को यादगार बनाना चाहते हैं तो, ये खास ड्रेस को चुन सकते हैं। ये आपके लुक का ना सिर्फ अट्रेक्टिव बनाएगी बल्कि काफी मॉर्डन भी दिखाएगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories