Blouse Design: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज से पहले एक्ट्रेस लगातार ट्रेंड कर रही है। धाकड़ जवाब देने के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली कंगना सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं है बल्कि फैशन सेंस के मामले में भी उनका जवाब नहीं है। जब Kangana Ranaut के फैशन की बात आती है तो निश्चित तौर पर उनके पास एक जबरदस्त साड़ी का कलेक्शन है। ऐसे में आप Emergency एक्ट्रेस कंगना रनौत से कुछ ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती है जो सर्दी के सीजन के लिए बेस्ट है। आप इसे अगर स्टाइल से फ्लॉन्ट करती है तो देखने वाले सन्न रह जाएंगे।
Blouse Design में Kangana Ranaut का यह बैलून स्लीव भी है बेस्ट चॉइस
कंगना रनौत के इस बैलून स्लीव ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो यह टेस्ट है जिसे आप चिकनकारी साड़ी हो या फिर सिल्क साड़ी किसी पर भी यह ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती है। नेट की साड़ी के साथ भी यह काफी जंचती है तो बिना सोचे आप इसे ट्राई करें। लॉन्ग स्लीव का इससे बेहतर कांबिनेशन शायद आपको ना मिले। इसके साथ आप नेकलेस को भी स्टाइल कर सकती हैं।
राउंड नेकलाइन फुल स्लीव Blouse Design को करें Kangana Ranaut से कॉपी
रॉयल लुक के लिए कंगना रनौत का यह राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन भी बेस्ट चॉइस है जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं। यह डबल लेयर डिजाइन आपकी खूबसूरती में एक अलग टच देने के लिए बेस्ट चॉइस है। Kangana Ranaut की तरह आप इस ब्लाउज को पहनेगी तो निश्चित तौर पर आप रॉयल नजर आएंगी और सबकी नजर आप पर होगी। इसके साथ आप माथे पर गजरा भी लगा सकती हैं।
फुल स्लीव फ्लोरल Blouse Design भी है Kangana Ranaut का इंप्रेसिव
आप किसी भी सिल्क साड़ी को कलरफुल फ्लोरल ब्लाउज के साथ सर्दी में साड़ी लुक में एक अलग टच लगा सकती है जो निश्चित तौर पर बेस्ट है। इसे देखने के बाद सब आपके फैशन सेंस की तारीफ करते नहीं थकेंगे और आप लोगों को इंस्पायर करेंगी। कहने में दो राय नहीं है कि कंगना रनौत का यह साड़ी लोग काफी खास है जो आपके फैशन में एक अलग टच देने के लिए बेस्ट हो सकता है।
ऑफ शोल्डर Blouse Design को करें Kangana Ranaut की तरह ट्राई
सर्दी के लिए अगर आप कंगना रनौत के इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज को भी स्टाइल करती है तो यह भी परफेक्ट ऑप्शन है। आप चाहे तो इसके साथ किसी स्टॉल या फिर स्कार्फ को ट्राई कर सकती हैं। आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैप भी काफी ट्रेंड में है जो आपकी साड़ी लुक में परफेक्ट टच देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Kangana Ranaut का यह स्वीटहार्ट नेकलाइन Blouse Design भी है बेस्ट
अब बनारसी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पहनने के फैशन को आप टाटा बाय-बाय कर सकती हैं क्योंकि आप इसके साथ इस तरह से स्वीटहार्ट नेकलाइन अगर ट्राई करेंगी तो कंगना रनौत की तरह ट्रेंडी नजर आएंगी। चाहे बनारसी साड़ी कितनी भी पुरानी हो जाए लेकिन यह ट्रेंडी ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट है जिसे आप हर ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।
कंगना रनौत के इन 5 ब्लाउज डिजाइन का वाकई कोई जवाब नहीं है और इसे आप सर्दी में बिना सोचे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।