Chronic Kidney Disease: क्या होता है क्रॉनिक किडनी डिजीज जिसका खतरा आपकी किडनी पर है। समय रहते अगर इस पर ध्यान ना दिया जाए तो यह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की वजह बन सकती है। निश्चित तौर पर Kidney में होने वाली बीमारी के रिस्क को कम करने के लिए यह जरूरी है कि आप दवाओं के सेवन से परहेज करें क्योंकि ज्यादा दवा खाना आपकी किडनी को प्रभावित करती है। डॉक्टर देसाई से जानें आखिर किन दवाओं के सेवन करने से परहेज करने में आपकी भलाई है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि आप जो दवाई ले रहे हैं वह आपकी किडनी को कैसे प्रभावित करती है।
Chronic Kidney Disease में दवाओं का किडनी पर पड़ता है असर
डॉक्टर के अनुसार क्या आपने कभी सोचा है कि आप जो दवाई लेते हैं उनका आपकी Kidney पर क्या असर हो सकता है। अगर हम कोई पेन किलर और एंटीबायोटिक जैसी आम दवाओं के बारे में बात करें तो वह आपकी किडनी को प्रभावित कर सकती है। चाहे आप किडनी के मरीज हो या फिर नहीं लेकिन इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि दवाओं से जहां तक हो सके परहेज करने में ही आपकी भलाई है। Kidney को अगर आप सुरक्षित रखना चाहते हैं तो दवाओं के सेवन को कम करना जरूरी है।
दवाओं के परहेज से Chronic Kidney Disease में हो सकता है Kidney Damage
डॉक्टर देसाई बताते हैं कि बहुत सारे मेडिसिन ऐसे होते हैं जिसका मेटाबॉलिज्म Renal System में होते हैं। जैसे दवाई को सेवन करना है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं उसमें हेवी मेटल होते हैं यह आपकी किडनी को डैमेज कर सकता है। सेल्फ मेडिकेशन से बचें और बिना जरूरी दवाओं के सेवन से परहेज करें। निश्चित तौर पर यह आपकी Kidney को प्रभावित करती है।
दवाओं के सेवक से क्रॉनिक किडनी डिजीज के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते हैं और यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे मामले में आपकी Kidney धीरे-धीरे आपके ब्लड को साफ करने की क्षमता होने लगती है।