मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमलाइफ़स्टाइलमिट्टी के बर्तन में ठंडा पानी पीने के चक्कर में ये गलती...

मिट्टी के बर्तन में ठंडा पानी पीने के चक्कर में ये गलती तो नहीं कर रहे आप! AIIMS एक्सपर्ट से जानें फायदे और कब बिगड़ सकती है सेहत

Date:

Related stories

SUMMER COLD DRINK: गर्मी में पानी है खूबसूरती तो फालसे के शरबत का ऐसे करें सेवन, चंद दिनों में दिखेगा जादुई असर

SUMMER COLD DRINK : लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अलग-अलग तरह के तरल पर्दार्थों का सेवन करना पसंद करते है।

Summer Drinks: गर्मी की चिलचिलाती धूप में ठंडक देंगी ये स्पेशल ड्रिंक, राहत के साथ मिलेंगे कई फायदे

Summer Drinks: गर्मियों का सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है।‌ ऐसे में अगर आप भी गर्मी की चिलचिलाती धूप से ठंड का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इन ड्रिंक्स का लुफ्त उठा सकते हैं।

Clay Pot Water Health Benefits: गर्मी में मिट्टी के बर्तन में पानी पीने का चलन कोई नई बात नहीं है। मटके में पानी पीना लोग गर्मी में पसंद करते हैं और यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होता है। जी हां, इस बारे में एम्स की डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को खास जानकारी दी है और मटके का पानी आपके लिए किसी अमृत से कम नहीं है। हालांकि इस दौरान एक गलती करने से आपकी जान आफत में आ सकती है और यह आपकी सेहत के लिए मुश्किल से कम नहीं है। आइए जानते हैं Clay Pot Water Health Benefits बारे में क्या कहती हैं डॉ प्रियंका।

Clay Pot Water Health Benefits जानने के बाद रह जाएंगे हैरान

डॉ प्रियंका सेहरावत इस वीडियो में बताती है कि मिट्टी के बर्तन में पानी पीने से तीन फायदे होते हैं। डॉक्टर के मुताबिक यह ड्रिंकिंग वॉटर के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। यह नेचुरल कूलिंग इफेक्ट देता है जिसकी वजह से आप इस गर्मी में पी सकते हैं। वहीं डॉक्टर प्रियंका क्ले पॉट वाटर हेल्थ बेनिफिट्स को लेकर कहती है कि कुछ हेल्दी न्यूट्रिएंट्स जैसे कि मिनरल्स को ऐड करता है तो ऐसे में गर्मी में यह आपके लिए फायदेमंद होता है।

क्ले पॉट वाटर हेल्थ बेनिफिट्स के अलावा जानिए क्या हो सकते हैं नुकसान

वहीं डॉक्टर प्रियंका आगे कहती है कि लेकिन यहां एक बड़ी गलती जो मिट्टी के बर्तन रखने वाले लोग करते हैं वह यह है कि उन्हें नहीं पता होता कि उसे कैसे साफ करें। अगर आप मिट्टी के बर्तन को ढंग से साफ नहीं करते हैं जिसकी वजह से आप अपने आपको और अपनी फैमिली को Diarrhea के रिस्क पर डालते हैं। इसकी वजह से आपको इन्फेक्शन, दस्त, लूज मोशन, गट इन्फेक्शन के चांसेस बढ़ सकते हैं।

कैसे मिल सकते हैं Clay Pot Water Health Benefits

डॉक्टर का कहना है कि मिट्टी के बर्तन को कभी भी हार्ड साबुन, स्क्रब से साफ नहीं करें इसमें हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें। सिंपल प्लेन वाटर में आप नींबू मिलाकर बेकिंग सोडा से साफ कर सकते हैं। डॉक्टर का कहना है कि हर 24 घंटे या 12 घंटे पर पानी को जरूर बदले।

एम्स की डॉक्टर द्वारा बताए गए ये बातें निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो Clay Pot में पानी पीते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories