Home लाइफ़स्टाइल Diwali 2025 पर कहीं अपनों को सेंटेड कैंडल्स देकर कैंसर रिस्क तो...

Diwali 2025 पर कहीं अपनों को सेंटेड कैंडल्स देकर कैंसर रिस्क तो नहीं बढ़ा रहे आप, डॉक्टर ने गिफ्ट को लेकर दी बड़ी चेतावनी

Diwali 2025: सेंटेड कैंडल्स की वजह से बढ़ सकते हैं कैंसर रिस्क और ऐसे में आप दिवाली 2025 पर इससे दूरी बना ले। इसकी जगह पर डॉक्टर अप्रूव इन चीजों को आप अपनों को गिफ्ट दे सकते हैं। आइए जानते हैं।

Diwali 2025
Photo Credit- Google Diwali 2025

Diwali 2025: दिवाली 2025 पर क्या आप भी किसी को सेंटेड कैंडल्स देने की सोच रहे हैं। अगर हां तो डॉक्टर प्रियंका सेहरावत का यह वीडियो आपको किसी को सेंटेड कैंडल्स गिफ्ट करने से पहले 100 बार सोचने पर मजबूर कर देगा। डॉक्टर ने बताया कि आखिर कैसे यह कैंसर जैसी भयानक बीमारी को न्योता दे सकती है और आखिर कैसे आप गिफ्ट ऑप्शन बदलकर ख्याल रख सकते हैं। इस वीडियो को जारी करते हुए डॉक्टर ने लोगों को अपना ख्याल दिवाली 2025 के मौके पर रखने की बात कही है। आइए जानते हैं कैसे सेंटेड कैंडल्स कैंसर रिस्क को बढ़ा सकता है और ऐसे में क्या करना जरूरी है।

क्यों Diwali 2025 पर सेंटेड कैंडल्स से बनाएं दूरी

डॉ प्रियंका वीडियो में कहती हैं कि अगर दिवाली 2025 पर आप भी सेंटेड कैंडल किसी को गिफ्ट करने वाले हैं आपको पता होना चाहिए कि इसमें कुछ हार्मफुल तत्व होते हैं जैसे पैराफिन वैक्स, बेंजीन और टोल्यून। इस सब की वजह से एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन और हानिकारक कंपाउंड्स निकलते हैं। ऐसे में हमें इसकी सुगंध अच्छी लगती है। यह सभी चीज एक कार्सिनोजन की तरह कैंसर के रिस्क को बढ़ाता है। ये कंपाउंड्स कहीं ना कहीं ब्लैडर कैंसर जैसे रिस्क को बढ़ावा दे सकता है। रिसर्च में साबित हुआ है कि ये कैंसर के लिए हानिकारक है।

सेंटेड कैंडल्स की बजाय इन ऑप्शन को डॉक्टर ने किया अप्रूव

कैंडल्स के अलावा दिवाली 2025 पर आप प्लांट बेस्ड कैंडल्स गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। वहीं एक और ऑप्शन होममेड गिफ्ट भी आप दे सकते हैं जिसमें कोई भी आर्टिफिशियल सेंट प्रयोग नहीं किया जा सकता है। अगर आपको सेंटेड कैंडल्स इस्तेमाल करना है तो कम से कम ऐसी जगह में इस्तेमाल करें जो पूरी तरह से वेंटीलेटेड हो ताकि हवा आर पार हो सके। ऐसे में हाइड्रोकार्बन जमा नहीं होंगे और कैंसर के रिस्क कदर नहीं बढ़ेंगे।

निश्चित तौर पर दिवाली 2025 पर कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए आप सेंटेड कैंडल से दूर रह सकते हैं।

Exit mobile version