Farmley Makhana Test: मखाना जिसे हेल्दी प्रोडक्ट माना जाता है और पोषक तत्वों के लिए लोग आंख मूंदकर इसका सेवन करते हैं। यह सच है कि मार्केट में कई ब्रांड उपलब्ध है लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट्स में फार्मले मखाना को लोग काफी पसंद भी करते हैं।हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर ट्रस्टिफाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर सकता है। दरअसल फार्मले मखाना टेस्ट में एक ऐसे तत्व की मौजूदगी प्रोडक्ट द्वारा दावे से काफी ज्यादा पाई गई जो हाई ब्लड प्रेशर पेशेंट के लिए परेशानी की वजह बन सकती है। आइए जानते हैं फार्मले मखाना टेस्ट का रिजल्ट क्या निकला जिसके ब्रांड एंबेसडर राहुल द्रविड़ रहे हैं।
फार्मले मखाने के सभी पैरामीटर में जानें टेस्टिंग
ट्रस्टीफाई के इस वीडियो में बताया गया कि फार्मले मखाना टेस्ट में एक पैरामीटर ऐसा है जो लेवल पर दिए गए दावे से तीन गुना से भी ज्यादा पाया गया है। फार्मले क्रीम एंड अनियन ओनियन टेस्ट में 100 ग्राम के आधार पर कंपनी प्रोटीन 7.8 ग्राम दावा करती है तो टेस्ट में 7.89 ग्राम पाया गया। कार्बोहाइड्रेट 62 ग्राम का दावा किया जाता है लेकिन यह 60.95 ग्राम पाया गया। डाइटरी फाइबर 11.9 ग्राम दावे में 11.96 ग्राम पाया गया वहीं शुगर 5.2 ग्राम का दावा किया जाता है जो 7.87 ग्राम पाया गया। कंपनी 1.2 ग्राम ऐडेड शुगर कंपनी बताती है लेकिन टेस्ट में यह सुक्रोज 6.2 ग्राम और माल्टोज 1.7 ग्राम फैट्स 21 जी बताया जाता है जो टेस्ट में 26.20 ग्राम पाया गया।
क्यों हाई ब्लड प्रेशर मरीज के लिए रिस्की निकला Farmley Makhana Test
इसके अलावा सैचुरेट फैट्स और कोलेस्ट्रॉल भी सुरक्षित पाया गया है लेकिन सोडियम कंपनी दावे में 275 एमजी बताती है लेकिन फैमिली मखाना टेस्ट में या 902.01 एमजी पाया गया जो दावे से लगभग तीन गुना ज्यादा है। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया कि थोड़ा बहुत वेरिएशंस बाकी के पैरामीटर में भी पाया गया लेकिन सोडियम तीन गुना ज्यादा दिखा। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर है और वह मार्केट में प्रोडक्ट के दावे को देखकर अगर खरीदता है है तो यह नुकसान है। जब कंपनी से इस बारे में बातचीत की गई तब कहा गया है कि अब जो प्रोडक्ट्स वह बना रहे हैं उसमें इस बात का ध्यान रखा गया है।
राहुल द्रविड़ के प्रोडक्ट फार्मले मखाने को लेकर हुई टेस्टिंग फिलहाल चर्चा में है जो लोगों को हैरान कर रहा है।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।
