Home लाइफ़स्टाइल Fatty Liver: सोडा पीने वाले हो जाए सावधान! एक्सपर्ट ने बताया कैसे...

Fatty Liver: सोडा पीने वाले हो जाए सावधान! एक्सपर्ट ने बताया कैसे शराब ही नहीं यहां भी है लिवर फेल का खतरा

Fatty Liver: सोडा और शराब का सेवन करने के अलावा जानिए किन पेय पदार्थ से दूरी बनाने में है आपकी भलाई, इस बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर क्योंकि इससे लिवर फेल होने का भी खतरा होता है।

0
Fatty Liver
Photo Credit- Instagram Grab From doctor.sethi Fatty Liver

Fatty Liver: क्या आप भी हर दिन सोडा या फिर कोल्ड ड्रिंक का सेवन करते हैं वह भी बिना सोचे समझे? क्या आपको पता है कि यह आपके लिवर के लिए काफी नुकसानदायक है। यह न सिर्फ Liver के लिए जानलेवा है बल्कि यह फैटी लिवर फेल होने की वजह भी बन सकती है। अगर आप भी यह सोचते हैं कि सिर्फ शराब Fatty Liver की एक वजह है तो यहां आप गलत है क्योंकि कोल्ड ड्रिंक और सोडा भी आपके लिए जानलेवा है। यह कहीं ना कहीं आपके फैटी लीवर को ट्रिगर करने के लिए काफी है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं इस बारे में एक्सपर्ट।

Fatty Liver के लिए डॉक्टर ने बताया क्या है नुक्सानदायक

डॉ सौरभ शेट्टी ने वीडियो शेयर कर इस बारे में लोगों को अपनी राय दी है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “फैटी लिवर के तीन सबसे खराब पेय पदार्थ एक लिवर विशेषज्ञ के रूप में मैं प्रतिदिन Fatty Liver रोग से पीड़ित रोगियों का इलाज करता हूं। आपने लिवर को नुकसान पहुंचाने वाले तीन पेय पदार्थ जो सिरोसिस को बढ़ाता है। फैटी लीवर से बचने के लिए आप इसे सेवन करने से बचें।”

Fatty Liver में Soda है आपके लिए ट्रिगर पॉइंट

डॉक्टर शेट्टी वीडियो में बताते हैं कि फैटी लिवर में नुकसानदायक पेय पदार्थ की बात करें तो इसमें सोडा का नाम शामिल है। डॉक्टर का कहना है कि आज के यंग जनरेशन इस बात को समझ नहीं पाते हैं कि सोडा ऐडेड सूगर से भरपूर होता है और यह आपके इन्सुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ाने और Fatty Liver के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बता दे कि अगर इन्सुलिन रेजिस्टेंस काफी हद तक बढ़ जाती है तो कहीं ना कहीं इससे लिवर फेल होने का खतरा बढ़ता है।

Fatty Liver में शराब से दूरी रखने में भलाई

इसके अलावा डॉक्टर यह भी बताते हैं कि अल्कोहल एक पेय पदार्थ है जो खतरा है। अक्सर डॉक्टर इससे परहेज करने की सलाह देते हैं। यह फैटी लिवर को सिरोसिस तक पहुंचा सकता है। शराब से दूरी बनाने में ही भलाई है क्योंकि यह कहीं ना कहीं आपके Fatty Liver को ट्रिगर करने के लिए रिस्क फैक्टर है।

एनर्जी ड्रिंक है Fatty Liver में जानलेवा

Energy Drink का सेवन ज्यादा कर रहे हैं तो आपको समझने की जरूरत है क्योंकि लिवर के लिए यह खतरे से कम नहीं है। ना सिर्फ यह आपकी किडनी के लिए खतरनाक है बल्कि यह आपके लिवर के लिए भी नुकसानदायक है तो ऐसे में इससे परहेज करने में ही भलाई है।

Exit mobile version