Flax Seeds: डायबिटीज को कंट्रोल करने से लेकर हार्मोनल बैलेंस के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फ्लेक्स सीड्स ना जाने कितनी अनगिनत बीमारियों में रामबाण का इलाज करती है। डॉक्टर भी इसे सेवन करने के लिए कहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोगों के लिए यह खतरे की घंटी से कम नहीं है। जी हां आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन कुछ लोगों को इससे परहेज करने में ही भलाई है। प्रेगनेंट महिलाओं से लेकर Periods तक में Flax Seeds का सेवन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं आखिर किन लोगों को दूरी बनाने में भलाई है।
फ्लेक्स सीड्स से प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली वाली महिलाएं दूर रहे

Flax Seeds से जहां तक हो सके प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग करने वाली महिलाएं दूर रहे क्योंकि इसमें एस्ट्रोजन की मात्रा होती है जो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। यह आपके साथ-साथ आपके बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
प्रोस्टेट कैंसर में ना करें Flax Seeds का इस्तेमाल
प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे पुरुष को भी अलसी के बीच का इस्तेमाल करने से बचने की जरूरत होती है क्योंकि यह आपके कैंसर को ट्रिगर कर सकता है। ऐसे में आप डॉक्टर से संपर्क किए बिना इसे खाने से बचें। यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
पीरियड्स में ना खाएं फ्लेक्स सीड्स
Flax Seeds को खाने से Periods के दौरान ब्लीडिंग की समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती है क्योंकि इसके हार्मोनल प्रभाव ज्यादा होते हैं। डॉक्टर से संपर्क किए बिना इसका सेवन करने से बचें। लिगनेन की मौजूदगी की वजह से यह आपके लिए समस्या पैदा कर सकती है। हालांकि कई मामलों में डॉक्टर सेवन करने के लिए कहते हैं।
Digestion की परेशानी होने पर ना करें फ्लेक्स सीड्स का इस्तेमाल
अगर आपको Digestion की परेशानी होती है और पेट में गैस बनता है या फिर उल्टी के साथ-साथ पेट दर्द की समस्या है तो आप फ्लेक्स सीड्स को खाने से परहेज करें। फाइबर की मौजूदगी की वजह से आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है।
Low Blood Pressure मरीज के लिए नहीं है यह
Flax Seeds का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर के मरीज कर सकते हैं लेकिन लो ब्लड प्रेशर के मरीज के लिए यह बिल्कुल भी कारगर नहीं है क्योंकि इसमें पोटेशियम की मात्रा होती है। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है। ऐसे में अगर आप अलसी के बीच का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है।