Wednesday, February 12, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलHair Care: क्या सिंदूर की वजह से आपके बालों की भी हुई...

Hair Care: क्या सिंदूर की वजह से आपके बालों की भी हुई दुर्दशा? महिला से जानिए कैसे मिला गंजेपन से निजात

Date:

Related stories

Hair Care: सिंदूर से हेयर फॉल की समस्या यह कोई नई बात नहीं है। इस तरह की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर आपको पढ़ने और सुनने को मिल जाएगी। हालांकि बावजूद इसके महिलाएं Sindoor लगाना नहीं भूलती है लेकिन आपको इसे लगाने से पहले इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप कौन सा सिंदूर का इस्तेमाल कर रही हैं। इसकी वजह से आप गंजेपन का शिकार हो सकती हैं। इस वीडियो में खुद हेयर केयर में महिला अपने गंजेपन को लेकर खुलासा करती हुई नजर आई जो निश्चित तौर पर आपको शॉक्ड कर देगा।

Hair Care में जानिए महिला के साथ क्या हुआ सिंदूर से

हेयर केयर से हटके इंस्टाग्राम से जारी वीडियो में महिला बताती है कि “क्या सिंदूर लगाने से गंजापन होता है। मैं शादी के कई सालों तक Sindoor लगाती रही लेकिन धीरे-धीरे शादी के कुछ साल बाद मैंने देखा कि मेरे क्राउन एरिया से बहुत ज्यादा हेयर फॉल हो चुका है। तब मुझे यह आभास हुआ कि मार्केट से जो आप 5 रुपये के सिंदूर हम लाते हैं उसमें मौजूद केमिकल की वजह से ज्यादातर विवाहित महिलाएं जो सिंदूर लगाती है उनका हेयर फॉल रहता है। लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं उन सिंदूरा को लगाना बंद कर दिया।”

Hair Care में रोजमेरी बना रामबाण

इसके अलावा हेयर केयर में महिला बताती है कि वह सिंदूर लगाने से गंजेपन का शिकार हुई लेकिन बाद में उन्होंने रोज मेरी का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से वह अपने बाल को फिर लाने में कामयाब रही। आपके साथ इस तरह की कोई समस्या है तो आईए जानते हैं Rosemary कैसे आपके लिए रामबाण इलाज है। वैसे आजकल मार्केट में कई एंटी केमिकल Sindoor भी मौजूद है जिसे लेकर दावा किया जाता है कि यह आपकी स्क्रीन के लिए फ्रेंडली है।

Hair Care में Rosemary के जानिए फायदे

हेयर केयर में रोजमेरी को बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं और इसके साथ ही जो आपके बाल झड़ रहे हैं वह दोबारा से उगाने में मदद मिलती है। बालों को यह पोषण देने के लिए कारगर है और इसके अलावा स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाता है। आप अगर अपने बालों को झड़ने से परेशान है तो Rosemary का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके बालों की चमक, दमक और लंबाई बढ़ाने के लिए असरदार उपाय बन सकता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories