Home लाइफ़स्टाइल Hair Loss: आदिवासी तेल भी अगर गंजे सिर पर नहीं उगा सका...

Hair Loss: आदिवासी तेल भी अगर गंजे सिर पर नहीं उगा सका बाल तो, ये दवा करेगी पक्का काम!

Hair Loss: अगर आपके सिर के बाल भी गिर रहे हैं तो, इन दो दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको राहत मिलेगी. इसके साथ ही गंजापन भी खत्म हो सकता है.

Hair Loss
Picture Credit: Hair Loss Google

Hair Loss: गिरते हुए बालों से लोग काफी परेशान रहते हैं। यही वजह है कि, वह बालों को उगाने के लिए कई सारे मेडिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन उसके बाद भी उनके बाल नहीं उगते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो परेशान ना हो, क्योंकि आज हम आपको झड़ते हुए बालों को रोकने वाली ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि, आपके हेयर लॉस को रोक सकते हैं. इसके साथ ही Hair Problems में राहत पा सकते हैं. इस दवाई के बारे में Dr.Varun Kanwadia बता रहे हैं. इन्होंने BHMS Homeopathy किया हुआ है और Consultant हैं.

Hair Loss को इन Homeopathic Medicine से करें कम

डॉक्टर वरुन अपने वीडियो में Hair Loss को रोकने का उपाय बताते हुए कह रहे हैं, जिन लोगों के सिर पर बाल आदिवासी तेल से भी नहीं उग रहे हैं और दवाओं का असर नहीं हो रहा है वो लोग Wiesbaden और Rosmarinus दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दोनों Homeopathic Medicine हैं.

Watch Post

इन दोनों दवाओं की एक या दो बूंद डालकर पानी में घोलकर पीना है. इससे सिर के किसी भी तरह से गिर रहे बालों को आराम मिलेगा. Rosmarinus Officinalis 30 CH दवा शारीरिक और मानसिक सुकून देती है. इसके साथ ही बालों को गिरने से रोकती है. बालों के लिए ये बहुत ही ज्यादा उपयोगी है.

गिरते हुए बालों से परेशान हैं तो आजमाएं

इन दोनों होम्योपैथिक दवाओं का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. डॉक्टर वरुण का दावा है कि, अगर इनका इस्तेमाल नियमित रुप से किया जाए तो गिरते हुए बालों से निजात पायी जा रही है. इस Hair Loss को रोकने वाली वीडियो को dr.varunkanwadia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 दिसंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 8200 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.अगर आपके बाल भी झड़ रहे हैं तो इन दोनों दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Exit mobile version