Tuesday, April 29, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलHair Loss Treatment के लिए Minoxidil का उपयोग सही या गलत? जाने...

Hair Loss Treatment के लिए Minoxidil का उपयोग सही या गलत? जाने Dermatologist की क्या हैं सलाह

Date:

Related stories

Hair Loss Treatment: आज के समय में बाल झड़ना और गंजेपन जैसी समस्याएं आम हो गई है जो लोगों को झेलनी पड़ती है। समय से पहले बाल सफेद होना हो या फिर Hair Loss, इसे लेकर यंग जेनरेशन डॉक्टर के पास ट्रीटमेंट लेने के लिए भी जाते हैं। कभी-कभी आर्टिफिशियल हेयर ट्रांसप्लांट या फिर मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आज के समय में Minoxidil हेयर लॉस ट्रीटमेंट के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। यंग जनरेशन के बीच धड़ल्ले से यह ट्रेंड में है। अगर आप भी हैं उसे लिस्ट में जो इस बारे में नहीं जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सही है या गलत तो आइए जानते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह क्या है।

मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल सही है या गलत

अगर बात करें हेयर लॉस ट्रीटमेंट में मिनोक्सिडिल का उपयोग सही है या गलत की तो myupchar के मुताबिक बालों का झड़ना, गंजापन, एलोपेसिया में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि यह कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। लिमिट मात्रा में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह लेनी बेहद जरूरी है। हर व्यक्ति के लिए इसका खुराक भी अलग-अलग हो सकता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति विशेष का लिंग, वजन, उम्र क्या है।

मिनोक्सिडिल को लेकर Hair Loss Treatment से हटके जानें मुख्य बातें

Credit- @dermacirclesclinic

हेयर लॉस ट्रीटमेंट को लेकर बात करते हुए डॉक्टर प्रतीक सोंधी एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें वह इस ट्रीटमेंट को लेकर बात करते हैं और ऐसे में वह उन लोगों को सलाह भी देते हैं जो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

हेयर लॉस के लिए अप्रूव ड्रग

Minoxidil इस्तेमाल कर रहे हैं और कंफ्यूज है कि रिजल्ट क्या होगा। मेल और फीमेल पैटर्न हेयर लॉस के लिए अप्रूव ड्रग है जिसे एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया कहते हैं। डॉक्टर से कंसल्ट करें ताकि सही परसेंटेज वाला लोशन या ओरल टैबलेट का पता चल पाए।

प्रोटोकॉल को फॉलो करना है जरूरी

वह आगे कहते हैं कि मिनोक्सिडिल अकेला काफी नहीं होगा। इस कंडीशन के प्रोटोकॉल को फॉलो करना और एक होलिस्टिक एप्रोच लेना जरूरी है ताकि इसका असर आपके Hair Loss Treatment पर ज्यादा से ज्यादा हो सके।

कुछ दिनों तक हो सकता है हेयर लॉस

पहले कुछ महीनो तक हेयर फॉल बढ़ सकता है जिससे कुछ लोग डर जाते हैं और इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं। यह कुछ दिनों का फेज होता है जिसमें नए बाल ग्रो करते हैं। असली रिजल्ट्स 6 से 9 महीने महीने लगातार इस्तेमाल करने से ही आते हैं।

Hair Loss Treatment से हटके जानें Minoxidil के साइड इफेक्ट

इसके अलावा डर्मेटोलॉजिस्ट बताते हैं कि इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। जैसे इचिंग रेडनेस और सर दर्द भी हो सकता है लेकिन इसके लिए आप एक डॉक्टर की सलाह ले तभी Minoxidil का इस्तेमाल करें। बिना सोचे इस हेयर ड्रग का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह निश्चित तौर पर सलाह है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories