Heart Patient के बीच खाने पीने को लेकर कई बार कनफ्यूज़न देखे गए है। लोग अक्सर गलत फहमी में कई तरह के खाने को खा लेते है। लेकिन क्या आप जानते है कि हार्ट पेशेंट के लिए शराब और बीयर में किससे बढ़ता है Heart Attack का खतरा? अगर नही जानते तो आज हम आपको बताएँगे कि हार्ट पेशेंट के लिए कौन है ज्यादा खतरनाक। साथ ही बताएँगे की इस पर क्या है एक्सपर्ट की राय। तो पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Heart Patient के लिए जहर के समान है ये ड्रिंक
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मौजूद एक वीडियो में डॉक्टर कहते है कि शराब के साथ साथ बीयर भी हार्ट पेशेंट के लिए जह़र का काम करता है। इसके अलावा कुछ नॉन वेज फूड भी हमारे शरीर के अंदर हार्ट हेल्थ को खराब करते है साथ ही शरीर में Heart Attack की संभावना को बढ़ा देते है। वही बात अगर शराब और बीयर की करे तो डॉक्टर कहते है कि शराब और बीयर दोनो ही शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाते है। जिससे Heart Patient में हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। आइए जानते हा कि किस तरह शराब और वीयर हमारे हार्ट को नुकसान पहुँचाता है।
Watch This Video
शराब और बीयर में ये है ज्यादा नुकसान दायक
बात अगर शराब की करे तो शराब बीयर के मुकाबले हमारे हार्ट के लिए अधिक नुकसानदायक होती है। हार्ट पेशेंट अगर शराब पीए तो इससे हार्ट की मांसपेशियां कमजोर हो जाती है और Heart Attack का खतरा बढ़ जाता है। बीयर भी हमारे हार्ट के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। जानकारी के लिए बता दे कि हार्ट पेशेंट के लिए ये बेहद जरूरी होता है कि उनका वजन नियंत्रन में रहे । ऐसे में बीयर हमारे शरीर में वजन को बढ़ाने का काम करता है जो Heart Patient के लिए जहर का काम करता है। जिससे हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है।