Home लाइफ़स्टाइल हेयर स्पा और कंडीशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत! Dandruff की छुट्टी करने...

हेयर स्पा और कंडीशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत! Dandruff की छुट्टी करने के लिए किचन में मिल जाएंंगे आपको उपाय

How to get rid of Dandruff: डैंड्रफ से अगर आप परेशान हैं तो आप इन पांच चीजों को इस्तेमाल करें जो आपके लिए बेस्ट है। इसे अगर आप बालों में लगाते हैं तो इससे आपको चौकाने वाले फायदे मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसे।

0
Photo Credit- Google How to get rid of Dandruff

How to get rid of Dandruff: बालों में डैंड्रफ की समस्या आमतौर पर सर्दियों में ज्यादा होती है पर अगर बालों का ठीक ढंग से ख्याल न रखा जाए तो डैंड्रफ कभी खत्म नहीं होगा और इससे स्किन की बीमारी भी हो सकती है। Dandruff होने की वजह से सिर में खुजली के साथ साथ बालों का टूटना, रुखा होना और दोमुंहे होने की समस्या भी शुरू हो जाती है। अब डैंड्रफ की समस्या पर या तो हजारों रुपए खर्च कर इलाज कराया जा सकता है या फिर हम आपको पांच ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो आपके किचन में हमेशा उपलब्ध मिलेंगी और आप आसानी और बेहद कम खर्च में पा सकेंगे शानदार,मजबूत और रेशमी बाल ।

Dandruff को दूर भगाने के लिए कारगर ये नुस्खे

बेकिंग सोडा का इस तरह करें इस्तेमाल

खाने में बेकिंग सोडा इस्तेमाल होता है पर क्या आप जानते है बालों के Dandruff के लिए भी ये एक दवा का काम करता है। अपने शैंपू में एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा मिला दीजिए और फिर उस शैंपू का हर तीसरे दिन इस्तेमाल करें । हल्के हाथों से बालों में शैंपू लगाकर 15 मिनट छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से बालों को अच्छे से साफ करलें। ये नुस्खा भी आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

डेंड्रफ हटाने में नींबू से भी मिलेगा अच्छा रिजल्ट

नींबू आमतौर पर हर घर में 12 महीने ही इस्तेमाल होने वाली चीज है। नींबू में भरपूर मात्रा में सिट्रस और विटामिन सी होता है जो बालों के लिए बेहद लाभदायक है। How to get rid of Dandruff के लिए एक नींबू का रस किसी कटोरी में निकल लें और फिर इसे कॉटन की सहायता से बालों की जड़ों में लगाएं। हफ्ते में तीन बार इसका प्रयोग अच्छा रिजल्ट दिखाएगा।

नारियल तेल को इस तरह बालों में लगाएं

नारियल तेल भी आपको घर में आसानी से मिल जाएगा और अपने गुणों की वजह से ये बालों के लिए बेहद असरदार माना जाता है। हफ्ते में तीन दिन नारियल तेल की चंपी आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या समाप्त कर देगी।

प्याज लगाने से डेंड्रफ से मिलेगी मुक्ति

किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जियों में से एक प्याज का रस भी बालों के डैंड्रफ के लिए एक शानदार इलाज है। एक प्याज को लेकर ग्राइंड कर लें और फिर उसका जूस निकाल लें। इस जूस को कॉटन की सहायता से बालों की जड़ों में लगाने से डैंड्रफ भाग जाता है।

दही भी बालों को साफ़ करने में असरदार

How to get rid of Dandruff के लिए दही भी एक रामबाण इलाज माना जाता है। हफ्ते में दो बार एक कटोरी दही में आधा कटोरी पानी मिला के लगाने से बालों में चमक आती है और डैंड्रफ भी दूर होता है।

Exit mobile version