Home लाइफ़स्टाइल Mosquito Coil हर रात काट रही आपकी लंग्स! कैंसर एक्सपर्ट ने जो...

Mosquito Coil हर रात काट रही आपकी लंग्स! कैंसर एक्सपर्ट ने जो कहा वह है खौफनाक

Mosquito Coil: क्या आप भी हर दिन मच्छर से बचने के लिए मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां तो आपको संभलने की जरूरत है। इसे लेकर आइए जानते हैं आखिर कैंसर एक्सपर्ट ने क्या कहा जो आपको शॉक्ड कर सकता है।

Mosquito Coil
Photo Credit- Google Mosquito Coil

Mosquito Coil: एक मॉस्किटो कॉइल जलाकर आप 100 सिगरेट जितना धुआं सांस में ले रहे हैं। कैंसर के सबसे बड़े स्पेशलिस्ट ने यह कहा है। इसके पीछे की वजह भी बताई हैं और डब्ल्यूएचओ की स्टडी में लोगों को चेतावनी दी गई है। अगर आप भी उसे लिस्ट में है जो मच्छरों से खुद को बचाने के लिए मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल करते हैं तो बता दे कि यह कैंसर के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि यह कैंसर जैसे रिस्क को पैदा करती है। आइए जानते हैं तरंग कृष्ण ने लोगों को क्या सलाह दी है और कैसे आप मच्छरों की सुरक्षा के साथ-साथ कैंसर से भी बच सकते हैं।

Mosquito Coil से नाक और गले का कैंसर का रिस्क

कैंसर के डॉक्टर का कहना है कि रात को मच्छरों से बचने के लिए हम कॉइल जलाते हैं पर यह छोटी सी चीज घर में कैंसर का धुआं भर देती है। इसमें होता है बेंजीन, फोरमलडायहड पीएम 2.5 पार्ट्स जो लंग्स में जाकर सेल म्यूटेशन तक की वजह बन सकती है। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कंफर्म किया है कि अगर आप लॉन्ग टाइम तक इस इस्तेमाल करते हैं तो यह नाक और गले का कैंसर का रिस्क बढ़ाता है।

क्या है कैंसर से बचने के लिए कारगर उपाय

मच्छरों से बचने के चक्कर में हम अपने सांस के साथ खिलवाड़ कर रहे होते हैं। अगर मच्छर प्रॉब्लम है तो आप नेचुरल सॉल्यूशन इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप नीम का तेल जला सकते हैं। सिट्रोनीला डिफ्यूजर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप मच्छर भगाने वाले पौधे लगा सकते हैं।
आप तुलसी, लेमनग्रास और लैवेंडर जैसे पौधे को लगा सकते हैं जो नेचुरल मॉस्किटो रिपल एलिमेंट्स है। हर रात यह फेफड़े के एक पार्ट्स को काटती है। कैंसर एक्सपर्ट कहते हैं कि इसे सोच समझकर जलाना क्योंकि आप मच्छर से बच रहे हो या अपने घर में कैंसर बुला रहे हो।

ऐसे में डॉक्टर तरंग कृष्ण ने यह बता दिया कि मॉस्किटो कॉइल आपके लिए कैंसर की वजह बन सकती है तो सावधान रहने की जरूरत है।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version