बुधवार, दिसम्बर 31, 2025
होमलाइफ़स्टाइलNescafe Coffee Test: क्या ठंड में कॉफी की चुस्की लेना है रिस्की,...

Nescafe Coffee Test: क्या ठंड में कॉफी की चुस्की लेना है रिस्की, एगोज का खुलासा करने वाली कंपनी ने उठाया पर्दा

Date:

Related stories

Egg Plant: क्या अब पेड़ में उगने लगें है अंडे, सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

Egg Plant: आखिर क्या होता है एग प्लांट? क्या...

Nescafe Coffee Test: ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है और ऐसे में कॉफी लवर्स कॉफी की चुस्की से अपने दिन की शुरुआत करते हैं। अगर इन्हें कॉफी मिल जाए तो बात बन जाए। नेस्कैफे कॉफी सबसे ज्यादा चर्चा में है लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके लिए सेफ है या फिर रिस्की है। नेस्कैफे कॉफी टेस्ट में जो खुलासे हुए वह आपको जान लेना जरूरी है ताकि आपको पता चल सके कि कही यह कॉफी आपको बीमार तो नहीं बना रही है। ट्रस्टीफाइड नाम की कंपनी के द्वारा नेस्कैफे कॉफी टेस्ट किया गया जो एगोज ब्रांड के अंडे का खुलासा कर चुकी है। आइए जानते हैं आखिर कॉफ़ी की टेस्टिंग में क्या रिजल्ट निकला।

क्या Nescafe Coffee Test में सभी लेवल में हो पाई पास

Credit- @Trustified-Certification

नेस्कैफे कॉफी टेस्ट को लेकर रिजल्ट में बताया गया की एक ग्राम पाउडर में 41.6 एमजी कैफीन का इस्तेमाल किया गया है लेकिन कंपनी ने इस पर कोई भी दावा पैकेट पर नहीं किया है।इसके साथ ही ट्रस्टिफाई ने यह भी कहा कि नेस्कैफे की जो सेशे आती है उसमें भी एक ग्राम सेकंड में उतना ही कैफीन मिलता है। लेवल 2 में हेवी मेटल की टेस्टिंग में सभी सेफ पाए गए हैं तो लेवल 3 में टस्टिफाई ने अफलाटॉक्सिंस की टेस्टिंग करवाई और सभी इसमें सेफ है। लेवल 4 में पेस्टिसाइड्स की टेस्टिंग करवाई गई और नेस्कैफे कॉफी टेस्ट में सभी सेफ लिमिट के अंदर पाए गए।

कहीं नेस्कैफे कॉफी आपको बीमार तो नहीं बना रही

अंत में माइक्रोऑर्गेनाइज्म की टेस्टिंग में भी रिजल्ट शॉकिंग रहा था। इस टेस्ट में ऐसे बैक्टीरिया और वायरस की टेस्टिंग होती है जो आपको बीमार तो नहीं कर रही है। इस टेस्टिंग में भी कोई भी माइक्रोऑर्गेनाइज्म नहीं पाया गया। ऐसे में नेस्कैफे कॉफी टेस्ट ने सभी लेवल्स को पास कर लिया और इसे सेफ बताया गया है।

ऐसे में अगर आप नेस्कैफे कॉफी का सेवन कर रहे हैं तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक नहीं है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories