Plants that keep Mosquitoes Away: गर्मी की शुरुआत के साथ मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है। ऐसे में यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। मच्छरों को काटने से अनगिनत बीमारियां फैलती है और ऐसे में इससे सावधान रहने की सलाह दी जाती है। क्या आपको पता है कि आप इन 5 पौधे को घर में लगाने मच्छरों को दूर कर सकेंगे और आपको परेशान होने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। खास बात यह है कि ये पौधे न सिर्फ आपकी सेहत बल्कि आपके घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने के लिए काफी है। अगर आप भी यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर कौन से वो 5 पौधे है जो मच्छरों को भगा देगा। आइए जानते हैं Plants that keep Mosquitoes Away।

लेमन ग्रास का पौधा घर में आसानी से लगाया जा सकता है और ये घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ मच्छरों को भी दूर रखता है। इस पौधे से ऐसी गंध निकलती है जो मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती और ये उन्हें घर के आसपास फटकने नहीं देगी।
नीम में होते हैं औषधीय गुण

अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर नीम मच्छरों को भगाने का काम भी करता है। नीम का पौधा घर के आंगन में लगाने से हवा को साफ सुथरा बनाया जा सकता है और साथ ही ये मच्छरों को भी घर से दूर रखेगा।
तुलसी के पौधे भी मच्छर को भगाते हैं दूर

घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है और साथ ही इसकी महक मच्छरों को भी घर से दूर रखती है। तुलसी में भी कई अन्य औषधीय गुण भी पाए जाते है जो सेहत को भी ठीक रखने में कारगर साबित होते है।
गेंदा का फूल बन सकता है मच्छर का दुश्मन

गेंदे का फूल पूजा आदि में इस्तेमाल होता है और इसके पौधे को गमले आदि में आसानी से घर में लगा सकते है। इसके फूल में एक भीनी भीनी खुश्बू आती है जो इंसानों को पसंद आती है पर मच्छर इससे दूर भागते है। साथ ही ये अन्य कीट पतंगों को भी घर में घुसने से रोकता है।
Jasmine के पौधे भी हैं वह Plants that keep Mosquitoes Away

नीले रंग के खूबसूरत फूलों वाला ये पौधा भी अपनी सुंदरता के साथ साथ मच्छरों को भगाने के लिए आपके घर को एक सुरक्षा कवच प्रदान करता है। इस पौधे ओर इसके फूलों की महक से मच्छर आसपास भी नहीं टिकते और ये भी पौधा आसानी से आपको नर्सरी आदि में मिल जाएगा ।