Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंFatty Liver से लेकर Heart Attack तक, Obesity के रिस्क के लिए...

Fatty Liver से लेकर Heart Attack तक, Obesity के रिस्क के लिए PM Modi ने शुरू की खास मुहिम

Date:

Related stories

PM Modi: ओबेसिटी आजकल लोगों के लिए सबसे आम समस्या बन गई है। पेट की चर्बी बढ़ने की वजह से कई बीमारियां हमारे शरीर में दस्तक देती है और इसमें से फैटी लीवर से लेकर हार्ट अटैक तक शामिल है। वहीं सबके बीच बीते दिन मन की बात एपिसोड में पीएम मोदी भी Obesity को लेकर बात करते हुए नजर आए। उन्होंने अब उन 10 लोगों को टैग किया है और उन्हें तेल कम खपत करने का चैलेंज देते दिखे। PM Modi के मुताबिक निश्चित तौर पर ओबेसिटी कि कहीं ना कहीं वजह ज्यादा तेल का इस्तेमाल है।

Obesity को लेकर पीएम मोदी ने की जागरुकता की शुरुआत

PM Modi ने x प्लेटफार्म पर लिखा, “जैसा कि कल की मन की बात में बताया था मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वह प्रत्येक 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो सके।”

पीएम मोदी ने इन 10 लोगों को किया Obesity को लेकर चैलेंज

PM Modi ने 10 नाम में से आनंद महिंद्रा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, साईखोम मीराबाई चनू, मोहनलाल, नंदन नील केनी, उमर अब्दुल्ला, आर माधवन श्रेया घोषाल और सुधा मूर्ति को टैग किया है। पीएम मोदी ने 10% तेल खपत कम करने को लेकर चैलेंज देते दिखे।

PM Modi ने तेल के इस्तेमाल से ओबेसिटी सहित अन्य बीमारियों पर की बात

मन की बात में पीएम मोदी ने सेहत को लेकर बात करते हुए कहा, “खाने में तेल का कम उपयोग और Obesity यह केवल पर्सनल चॉइस नहीं है बल्कि परिवार के प्रति यह हमारी जिम्मेदारी भी है। खानपान में अधिक तेल का इस्तेमाल हार्ट डिजीज, डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी ढेर सारी बीमारियों की वजह बन सकता है। अपने खान-पान में छोटे-छोटे बदलाव करके हम अपने फ्यूचर को स्ट्रांगर, फिटर और डिजीज फ्री बना सकते हैं इसलिए हमें बिना देर किए इस दिशा में प्रयास बढ़ाने होंगे। इसे अपने जीवन में उतारना होगा। हम सब मिलकर इसे खेल-खेल में बहुत प्रभावी रूप से कर सकते हैं।”

PM Modi ने ओबेसिटी को लेकर लोगों से किया ये आग्रह

Obesity को लेकर बात करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं आज इस मन की बात एपिसोड के बाद 10 लोगों को आग्रह करूंगा, चैलेंज करूंगा कि क्या वह अपने खाने में 10 परसेंट तेल का कम इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही उनसे यह आग्रह भी करूंगा कि आगे वह नए 10 नए लोगों को ऐसा ही चैलेंज दे। मुझे विश्वास है कि इससे ओबेसिटी से लड़ने में हमें बहुत मदद मिलेगी।”

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories