Tuesday, January 21, 2025
Homeख़ास खबरेंPremanand Maharaj: बिल्ली का रास्ता काटना कितना अपशगुन? ध्यान से सुनें गुरु...

Premanand Maharaj: बिल्ली का रास्ता काटना कितना अपशगुन? ध्यान से सुनें गुरु प्रेमानंद का खास उपदेश, नहीं होगा अमंगल

Date:

Related stories

‘लड़की के साथ खिलवाड़..,’ शादी के लिए ‘मां-बाप’ की जबरदस्ती से परेशान युवक का सहारा बने Premanand Maharaj; उपदेश सुन खुल जाएंगी आंखें

Premanand Maharaj: राधा केली कुंज आश्रम में मोह-माया, व्यक्तिगत जीवन, आर्थिक परेशानी समेत अन्य कई पहलुओं से जुड़े सवालों की बौछार लगी रहती है। प्रेमानंद महाराज के अनुयायी भारी संख्या में राधा केली कुंज में पहुंचकर अपने मन में उठ रहे तमाम सवालों का जवाब जानते हैं।

Premanand Maharaj: अस्ट्रेलिया में पस्त होने के बाद गुरु की शरण में Virat Kohli, Anushka Sharma! महाराज जी से मिला खास विजय मंत्र

Premanand Maharaj: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। दरअसल, Virat Kohli और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे हैं।

Premanand Maharaj: भगवान का नाम लिखे सामान की खरीदारी करने वाले ध्यान से सुनें गुरु प्रेमानंद की बात; अथवा चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Premanand Maharaj: गुरु प्रेमानंद महाराज के दरबार में ऐसे कई सवाल आते हैं जिनको लेकर लोगों के भीतर एक अलग उत्सुक्ता होती है। प्रेमानंद महाराज के अनुयायी अपने सवालों के उनके समक्ष रख उनसे त्वरिक जवाब चाहते हैं।

Premanand Maharaj: New Year पर पार्टी का है प्लान, तो भूलकर भी न करें ये गलती! जश्न मनाने वालों के लिए गुरु प्रेमानंद का...

Premanand Maharaj: दिसंबर अंतिम पड़ाव पर है और इस माह के समापन के साथ ही हम नए वर्ष 2025 में प्रवेश कर जाएंगे। New Year का इंतजार लोगों को बड़ी बेसब्री से रहता है। असंख्य लोग नव वर्ष की शुरुआत होने के साथ कई सारे प्रण लेते हैं। लोग अपने जीवन शैली में बदलाव कर कुछ हासिल करने की बात भी करते हैं।

Premanand Maharaj ने बताया सच्चे प्यार की पहचान का आसान तरीका! उपदेश सुन खुली की खुली रह जाएंगी आंखें; Video

Premanand Maharaj: आधुनिकता के इस दौर में प्रेम को लेकर बहुत भ्रम है। सच्चे प्रेम की परिभाषा अपने-अपने सुविधानुसार गढ़ ली जाती है। युवा पीढ़ी इस सवाल को लेकर उलझन में भी नजर आती है। कई ऐसे युवा हैं जो सच्चे प्यार की पहचान करने के तरीकों को लेकर उलझन में रहते हैं।

Premanand Maharaj: बिल्ली का रास्ता काटना कितना अशुभ है? बिल्ली के रास्ता काटने से क्या यात्रा प्रभावित होती? बिल्ली यदि रास्ता काट दे तो क्या अमंगल होता है? इस तरह के तमाम सवालों के जवाब आज भी चर्चा बटोरते हैं। भारत के अलावा यूरोप के कई देशों में भी बिल्ली को शुभ और अशुभ का प्रतीक माना जाता है। इसी कड़ी में प्रेमानंद महाराज के दरबार में एक श्रद्धालु इसी सवाल को लेकर पहुंच गया। गुरु प्रेमानंद के अनुयायी के मन में ये सवाल कई दिनों से घर कर रहा था। Premanand Maharaj ने पहले बड़े तसल्ली से सवाल को सुना और फिर तर्क के साथ इसका जवाब दिया। गुरु प्रेमानंद ने बताया कि कैसे बिल्ली के रास्ता काटने के बाद अमंगल होने से बचा जा सकता है।

बिल्ली का रास्ता काटना कितना अपशगुन? ध्यान से सुनें Premanand Maharaj का खास उपदेश

मथुरा के राधा केली कुंज आश्रम में एक अनुयायी ने बिल्ली के रास्ता काटने से जुड़े मान्यताओं को लेकर प्रेमानंद महाराज के समक्ष सवाल पूछा। गुरु प्रेमानंद ने अनुयायी का जवाब देते हुए कहा कि “ऐसी स्थिति में कभी मत रुकना। चाहें बिल्ली रास्ता काट जाए या कुत्ता या सिहार, ये सब सांसारिक बातें हैं। सब में भगवान विराजमान है। ऐसे में आपके साथ अमंगल नहीं हो सकता। बिल्ली में ही भगवान की भावना को प्रणाम करो और आगे बढ़ जाओ। फिर आपको कोई परेशानी नहीं होगी।”

प्रेमानंद महाराज हंसी भरे अंदाज में कहते हैं कि “अच्छा बताओ बिल्ली जोरदार कि ब्रजवासी?” फिर सामने से जवाब आता है ब्रजवासी। इसके बाद Premanand Maharaj कहते हैं “जैसे लोग कहते हैं, इस दिशा में इस दिन नहीं जाना चाहिए, तो उस दिशा में भगवान को विराजमान करके प्रणाम करो और बढ़ जाओ। ऐसा करने पर कोई दिशा दोष नहीं लगेगा। यदि ऐसी स्थिति में मन घबराए तो तत्काल गोविंद का स्मरण करो और गिरिराज धरण की जय बोल आगे बढ़ जाओ। बाधाएं उनके लिए हैं जो विमुख और पापी लोग हैं। पूर्ण आत्मा और भगवत भक्त के लिए हर विघ्न मंगल दायक हो जाता है।”

ज्योतिष शास्त्र में क्यों है बिल्ली का जिक्र?

गौरतलब है कि ज्योतिष शास्त्र में बिल्ली को राहु की सवारी माना गया है। इसके अलावा सदियों से बिल्ली को लेकर कई तरह की मनगढ़ंत मान्यताएं चलती आई हैं। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यदि बिल्ली किसी का रास्ता काट दे, तो ‘रां राहवे नम:’ मंत्र का जप कर आगे बढ़ सकते हैं। इससे किसी भी तरह के अपशगुन होने की आशंका कम हो जाती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories