Home लाइफ़स्टाइल जानिए कैसे बढ़ती उम्र में भी Shalini Passi हैं दमकती त्वचा की...

जानिए कैसे बढ़ती उम्र में भी Shalini Passi हैं दमकती त्वचा की मालकिन? इन मामूली ट्रिक्स से आप भी दिख सकती हैं फॉरएवर जवां

Shalini Passi: शालिनी पासी के इन 2 ब्यूटी सीक्रेट्स को आप कर सकते हैं फॉलो जो काफी फायदेमंद है और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ इन दो आईडिया को आप फॉलो कर सकते हैं जिसका असर आपको देखने को मिल सकता है।

0
Shalini Passi
Photo Credit- Google (Shalini Passi)

Shalini Passi: फेबलस लाइफ वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी शालिनी पासी 49 की उम्र में भी दमकती त्वचा की मालकिन है। यह सच है कि अलग लाइफस्टाइल को लेकर भी Shalini Passi चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आखिर क्या है उनकी ब्यूटी सीक्रेट आखिर कैसे वह ग्लोइंग स्किन को मेंटेन रखती है। शालिनी पासी को देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सकता है लेकिन यह सच है कि वह अपनी लाइफ स्टाइल में इन दो ट्रिक के जरिए खूबसूरत स्किन की मालकिन है। ऐसे में इन 2 सीक्रेट को आप भी कर सकते हैं फॉलो जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Shalini Passi Beauty Tips में चुकन्दर का करती है इस तरह सेवन

रिपोर्ट के मुताबिक शालिनी पासी अपनी ग्लोइंग स्किन को और खूबसूरत रखने के लिए हर दिन एक खास जूस का सेवन करती है। दरअसल वह चुकंदर से बनी स्मूदी को हर दिन पीती है जो उनकी ग्लोइंग स्कीन का एक सीक्रेट है। दरअसल इस जूस में कैलोरी कम होता है और वसा की मात्रा न होने की वजह से यह आपको न सिर्फ एनर्जी देता है बल्कि आपकी स्किन को भी तरोताजा रखता है।एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चुकंदर की स्मूदी त्वचा को ताउम्र जवां रखने के लिए फायदेमंद है। इससे आपकी स्किन नेचरली हाइड्रेटेड रहती है।

नींबू पानी का इस्तेमाल करती हैं Shalini Passi

शालिनी पासी की एक और ब्यूटी सीक्रेट की बात करें तो वह सुबह की शुरुआत पानी और नींबू से करती है। गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर Shalini Passi इसका सेवन करती है जो उनकी स्क्रीन के लिए काफी फायदेमंद है। अगर बात करें गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने के फायदे की तो यह फ्री रेडिकल्स से स्किन को बचाता है और आपकी स्किन पर झुर्रियां को कम करता है। इसके अलावा यह आपकी स्किन से टॉक्सिक बाहर निकाल कर स्किन को और भी ग्लोइंग बनता है।

शालिनी पासी की तरह आप भी इन दो हेल्दी स्किन केयर रूटीन को लाइफस्टाइल में फॉलो कर सकते हैं जिसके काफी फायदे होते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version