Wednesday, January 15, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलSplit Ends Home Remedies: मिल गया दो मुहे बालों का उपाय! इस...

Split Ends Home Remedies: मिल गया दो मुहे बालों का उपाय! इस घरेलू नुस्खे से खत्म हो जाएंगे आपके भी बालों के स्प्लिट एंडस, हेयर स्पेशलिस्ट Javed Habib ने बताया ये उपाय

Date:

Related stories

Split Ends Home Remedies: बदलते समय के साथ बाद संबंधित परेशानियों युवाओं में आम हो गई है। फिर चाहे वो बाल की ग्रोथ में कमी हो या लगातार बाल झड़ने की शिकायत। इन सब के बीच लोगों के बीच बाल में हो रहे Split Ends बड़ी समस्या है। स्प्लिट एंडस् यानि कि दो मुंहे बाल। आज हम आपको स्प्लिट एंडस् होम रेमेडीज में बताएंगे हेयर एक्सपर्ट Javed Habib द्वारा स्प्लिट एंडस् के उपाय। साथ ही हम आपको बताएंगे वो घरेलू नुस्खे जिसके इस्तेमाल से आप बाल में हो रहे स्प्लिट एंडस् से पा सकेंगे छुटकारा।

Split Ends Home Remedies में Javed Habib ने कही ये बात

Javed Habib कहते है कि बालों में होने वाले स्प्लिट एंडस् एक बड़ा कारण है बाल की ग्रोथ में होने वाली कमी का। साथ ही जावेद हबीब कहते है कि अगर इसे समय रहते नहीं ठीक गया तो Split Ends की वजह से हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते है। स्प्लिट एंडस् होम रेमेडीज में आइए जानते है जावेद हबीब ने किन उपायों को करने के लिए कहा है। जिसके मदद से आप घर पर बड़ी आसानी से स्प्लिट एंडस् से छुटकारा पा सकेंगे।

जाने जावेद हबीब ने क्या घरेलू उपाए बताए

हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब ने Split Ends Home Remedies में इसके उपाय स्वरूप दो बाते कही है। जावेद हबीब ने बताया है कि स्प्लिट एंडस् से निजात पाने के लिए बालों में प्री कंडीशनिंग होना बहुत जरूरी हो जाता है। साथ ही Javed Habib ने इसके उपचार के लिए ट्रिमिंग को भी एक बेहतर विकल्प बताया है। ट्रिमिंग यानी कि थोड़े थोड़े समय पर अपने बालों को काटना। आइए जानते है Split Ends होम रेमेडीज में कैसे घर पर की जाए प्री कंडीशनिंग।

Watch This Video

जानकारी के लिए बता दे कि Split Ends Home Remedies में प्री कंडीशनिंग करने के लिए अंडा और नारियल तेल एक बेहतर उपयोगी है। नारियल तेल में नींबू मिला कर बाल में लगाने से बालों की प्री कंडीशनिंग हो जाती है। जिससे बालो के Split Ends खत्म हो जाते है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories