Tuesday, May 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलTeeth Whitening: पीले दांतों की अब होगी छुट्टी! इस एक घरेलू उपाय...

Teeth Whitening: पीले दांतों की अब होगी छुट्टी! इस एक घरेलू उपाय से मोती की तरह चमक सकती है आपकी मुस्कान

Date:

Related stories

आश्चर्यजनक! एक बार टूटने के बाद दुबारा क्यों नहीं उगते वयस्कों के दांत! कारण जान चौक जाएंगे आप

Human Teeth: बच्चों और वयस्क मनुष्यों में यूं तो ढ़ेर सारी असामनताएं हैं, पर उनमें कुछ असामनताएं ऐसी हैं जिसके बारे में जानकर लोग अमूमन चौंक जाते हैं। उदाहरण स्वरूप हम आपके समक्ष एक प्रश्न रखते हैं कि आखिर वयस्क मनुष्यों के दांत एक बार टूटने के बाद दुबारा क्यों नहीं उगते जबकि बच्चों के दांत (Human Teeth) तो टूटने के बाद आसानी से निकल जाते हैं?

Teeth Whitening: पीले दांत आपकी शर्मिंदगी की वजह बन सकती है। यह सच है कि जब हम बोलते हैं या हंसते हैं हमारे दांत हमें पहचान दिलाती है। ऐसे में अगर सामने किसी को आपके पीले दांत दिख जाए तो निश्चित तौर पर मुंह बन जाता है। हालांकि अगर आप भी उस लिस्ट में हैं जो पीले दांतों की वजह से परेशान है और Teeth Whitening के लिए घरेलू नुस्खा ढूंढ रहे हैं तो निजात पाने के लिए आप इस उपाय को अपना सकते हैं। इससे आप पीले दांतों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। आपके दांत मोती की तरह चमकेंगे। आइए जानते हैं वह खास नुस्खा।

Teeth Whitening के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खा

टीथ व्हाइटनिंग करने के लिए आप एक चम्मच नमक में एक चम्मच हल्दी और उसमें थोड़ा कोलगेट टूथपेस्ट डालने के बाद अब आपको तीन-चार बूंद नींबू के रस का डालना है। फिर इसे मिलाकर इससे आपको ब्रश करना है। जी हां, पेस्ट में मिले गए इन 3 चीजों से आप अपने पीले दांत को सफेद कर सकते हैं। घरेलू नुस्खा निश्चित तौर पर आपके Teeth Whitening के लिए कारगर साबित हो सकता है। yasir_mdd इंस्टाग्राम चैनल से जारी वीडियो में बताया गया है कि यह उपाय पहली बार से ही असरदार है।

Teeth Whitening में कैसे नींबू और हल्दी है फायदेमंद

दांतों के पीलेपन की बात करें तो हल्दी इसमें असरदार है। एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी आपकी दांतों की कई दिक्कतों को दूर करने में मददगार है। अगर आपको टीथ व्हाइटनिंग बनाना है तो हल्दी से जबरदस्त नुस्खा कुछ नहीं हो सकता। ऐसे में अगर आप इसमें नींबू का रस को डाल देते हैं तो यह सोने पर सुहागा है। यह दांतों के लिए ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है और आपके दांत साफ हो जाते हैं। ऐसे में पीले दांतो से छुटकारा पाने और Teeth Whitening के लिए घरेलू उपाय को आजमा सकते हैं जिसका फायदा आपको देखने को मिल सकता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories