Wednesday, February 12, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलMalaika Arora के इस पार्टी लुक ने पार की ग्लैमर की सारी...

Malaika Arora के इस पार्टी लुक ने पार की ग्लैमर की सारी हदें! यहाँ से खरीद सकते मलाइका की ड्रेस

Date:

Related stories

Malaika Arora के ग्लैमरस लुक की दुनिया दिवानी है। आए दिन मलाइका अरोड़ा अपने क्लासी लुक और हॉटनेस से लोगो को दिवाना करती नज़र आती है। लोग मलाइका को बॉलीवुड की फिटनेस आइकॉन मानते है। इसी बीच हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अफने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरों को साझा किया है। तस्वीर में मलाइका खूबसूरती की सारी हदों को पार करती नज़र आ रही है। साथ ही मलाइका अरोड़ा के इस ग्लैमरस लुक को रीक्रिएट कर आप भी बेहद खूबसूरत लग सकते है। तो आइए एक नज़र डालते है मलाइका के इस लुक पर।

Malaika Arora अपने ग्लैमरस लुक से दे रही है लोगो को झटका

बता दे कि मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है। तस्वीर में मलाइका ने ब्राउन कलर के एक वन पीस ड्रेस को पहना है। ये ड्रेस एक्ट्रेस पर बेहद खूबसूरत लग रही है। वही बात अगर इनके ओवर ऑल लुक की करें तो इस वन पीस ड्रेस के साथ लंबे स्टोन वाले इयर रिंग मलाइका की खूबसूरती को और निखार रही है। वही फोटो शूट के दौरान Malaika Arora के हॉट और बोल्ड अंदाज़ लोगो को आकर्षित कर रहे है। बता दे कि आप मलाइका के इस ड्रेस को अमेज़न से खरीद सकते है।

फिटनेस के लिए भी फैन्स करते है पसंद

बता दे कि मलाइका अरोड़ा के ग्लैमर के साथ साथ फिटनेस की भी चर्चा हर जगह है। एक्ट्रेस अक्सर अपने फिटनेस टिप को लोगो के साथ साझा करती नज़र आती है। फिलहाल मलाइका सोनी टीवी के एक डांस शो में नज़र आ रही है। शो से जुड़े कई वीडियोज़ सामने आते रहते है। वही बात अगर Malaika Arora के पर्सनल लाइफ की करे तो एक्ट्रेस ने एक महीने पहले बेटे अरहान के साथ एक रोस्टोरेंट खोला है। इसके अलावा हाल ही में वो एक टॉक शो में भी नज़र आई है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories