Home लाइफ़स्टाइल Thyroid टेस्ट करवाने से पहले प्रेग्नेंट महिलाएं हो जाएं सावधान, डॉक्टर से...

Thyroid टेस्ट करवाने से पहले प्रेग्नेंट महिलाएं हो जाएं सावधान, डॉक्टर से जानिए किन 3 चीजों को ना करें नजरअंदाज

Thyroid: थायराइड चेक करवाने से पहले इस बात का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आपकी बॉडी किस स्थिति में है ऐसे में ये 3 बातें आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जिसे लेकर एमबीबीएस डॉक्टर प्रियंका लोगों को आगाह करती नजर आई।

Thyroid
Photo Credit- Google Thyroid

Thyroid: थायराइड आजकल एक आम परेशानी बन चुकी है जिससे लगभग लोग जूझ रहे हैं। हालांकि कई बार अगर आपको थायराइड चेक करवाने के लिए जाना है इससे पहले तीन बातों पर गौर करना बेहद जरूरी है। इस बारे में डॉक्टर प्रियंका सेहरावत बताती हुई नजर आती है जो एक एमबीबीएस डॉक्टर और न्यूरोलॉजिस्ट है। निश्चित तौर पर थायराइड पीड़ित लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं आखिर डॉक्टर प्रियंका क्या कहती हैं थायराइड टेस्टिंग को लेकर।

Thyroid चेक करवाएं फ्री T3 फ्री T4 लेवल

थायराइड फंक्शन टेस्ट से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि थायराइड हार्मोन यानी T3 T4 थायराइड ग्रंथि से निकलता है। हमारी बॉडी के सेल्स के मेटाबॉलिज्म में काम आता है तो थायराइड का कुछ पोर्शन ब्लड स्ट्रीम में फ्री होता है जो सेल्स पर काम करता है। कुछ फॉर्म होता है जो प्रोटीन से बंधा होता है वह हमारे सेल्स को प्रभावित नहीं कर सकता है वह हमारे काम का नहीं है। अगर आप हाइपोथाइरॉएड के मेडिकेशन पर है या आपको हॉरमोन लेवल देखना है तो फ्री T3 फ्री T4 लेवल चेक करना है।

थायराइड से पहले फास्टिंग की जरूरत नहीं

फास्टिंग की जरूरत थायराइड में नहीं है। लिपिड प्रोफाइल ट्राइग्लिसराइड लेवल करवाने में या फिर फास्टिंग शुगर चेक करवाना है तब फास्टिंग की जरूरत होती है। कोलेस्ट्रॉल लेवल से पहले 8 से 12 घंटे की फास्टिंग जरूरी होती है लेकिन इस एक दिन पर आप थाइरॉएड मेडिसिन को लेने से बचें जब आप टेस्ट करवाने के लिए जा रहे हैं।

प्रेग्नेंट महिलाएं इस एक चीज पर जरूर करें गौर

थायराइड की एंटीबॉडीज होती है एंटी टीपीओ एंटीबॉडीज। अगर यह पॉजिटिव है और आपका TSH 4 से 10 के बीच आ रहा है तो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है यह बताता है कि आपके थायराइड ग्रंथि को नुकसान पहुंचा रही है। हार्मोन प्रोटेक्शन को कम करेगी खास तौर पर अगर आप प्रेग्नेंट है या ब्रेस्टफीडिंग करवा रहे हैं।

Exit mobile version