Tuesday Colour to Wear: हर दिन अलग-अलग रंग पहनने के अलग विधान होते है लेकिन क्या आप कभी सोचे हैं कि मंगलवार को लाल रंग क्यों पहने जाते हैं। आखिर क्या है इसके पीछे का प्रावधान यह तो आपने सुना होगा कि हनुमान जी का दिन मंगलवार होता है। लाल रंग हनुमान जी को किस कदर पसंद है इसलिए उन्हें खुश करने के लिए इस दिन लाल वस्त्र पहना जाता है। इसके अलावा इसके पीछे की वजह क्या है। अगर आप इस उपाय को करते हैं तो इससे आपको क्या फायदे होने वाले हैं। आइए जानते हैं।
Tuesday Colour to Wear में लाल रंग से आत्मविश्वास आती है साथ
मंगलवार को लाल रंग से आत्मविश्वास की कमी नहीं रहती है। अगर आप लाल मंगलवार को पहनते हैं तो इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपके अंदर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो सकती है आप अपने आप पर भरोसा करेंगे और अपने आप को एक्सप्लोर करने की कोशिश करेंगे।
हो सकता है चौतरफा विकास
Tuesday Colour to Wear की बात करें तो मंगलवार को लाल रंग पहनेंगे तो इससे आपको हर तरफ सिर्फ सफलता मिलेगी। चौतरफा आपका विकास होगा और बिजनेस से लेकर जॉब तक में आपको तरक्की मिल सकती है।
एनर्जी और कॉन्फिडेंस मिलेगी
ऐसा माना जाता है लाल रंग पहनने से साहस, एनर्जी और आपको खुद पर कॉन्फिडेंस फील होगा इसलिए अगर आप लाल रंग को धारण करते हैं तो मंगलवार को इसकी विशेष कृपा आप पर देखने को मिलेंगी। आपके अंदर ये गुण आ जाएंगे। इसके साथ एनर्जी और कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं रहने वाली है।
भगवान हनुमान की विशेष कृपा
मंगलवार को हनुमान जी को खुश करने के लिए आप लाल रंग धारण कर सकते हैं। कहा जाता है कि हनुमान जी का प्रिय रंग लाल है इसलिए उनकी विशेष कृपा पाने के लिए इस रंग को पहनना शुभ माना जाता है और लोग उन्हें खुश करने के लिए धारण करते हैं।
मंगलवार को लाल रंग और ग्रह का कनेक्शन
Tuesday Colour to Wear का भगवान हनुमान के अलावा मंगल ग्रह से भी इसका संबंध है। कहा जाता है कि अगर आप मंगलवार को लाल रंग पहनते हैं तो इससे मंगल ग्रह आपका प्रतिनिधित्व करता है और ग्रह का प्रकोप आप पर कम होता है। इससे आपकी जिंदगी में पॉजिटिविटी आती है।