मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमलाइफ़स्टाइलWeight Loss: 94 किलो की लड़की ने इन 3 गोल्डन टिप्स से...

Weight Loss: 94 किलो की लड़की ने इन 3 गोल्डन टिप्स से 6 किलो वजन किया कम! 2 हफ्ते में दिखा फायदा

Date:

Related stories

Weight Loss: 94 किलो की लड़की ने वो तीन टिप्स दिए हैं जिससे आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं। इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए वीडियो में वह लड़की बताती है कि सिर्फ 2 हफ्ते में 6.5 किलो वजन कम कर वह अपना ट्रांसफॉर्मेशन कर पाई। वीडियो में वह यह भी कहती है कि कुछ लोगों को यह लगा कि मैं झूठ बोल रही हूं इसलिए उन्होंने वेट लॉस टिप्स भी देती हुई दिखी जो उनके लिए फायदेमंद रहा। आइए जानते हैं आखिर कैसे लड़की को मिली सफलता और क्या है उनका Weight Loss सीक्रेट।

Weight Loss के लिए क्या हो सकता है फायदेमंद

लड़की बताती है कि आज से 2 हफ्ते पहले उनका वजन 94 किलो से ज्यादा था लेकिन एक हफ्ते के बाद ही वह 6.5 किलो कम करने में कामयाब हो पाई। वह कहती है कि दो हफ्ते में वह यह समझ गई है कि वेट लॉस करना मतलब अपना ध्यान रखना, अच्छे से खाना, अच्छे से पीना और वॉकिंग के साथ-साथ टाइम पर सो जाना है। Weight Loss करने में उन्होंने कैप्शन में पूरा खुलासा किया है जो उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो वेट लॉस के लिए कोई नए रास्ते की तलाश में है और इससे उनका वजन कम हो सके।

लड़की ने इन 3 टिप्स से खुद को बदला

10000 हर दिन स्पेप्स

6.5 किलो Weight Loss करने वाली 94 किलो की यह लड़की बताती है कि वह बदलाव के लिए वाकिंग को बहुत बड़ा उपाय मानती है। इसके लिए वह 10000 हर दिन स्पेप्स चलती थी जिससे उसका असर उनको देखने को मिला।

स्पेशल चाय का करती थी सेवन

वेट लॉस करने वाली यह लड़की बताती है कि धनिया वाटर का सेवन वह सुबह और रात को सोने से पहले करती थी जो उन्हें वजन कम करने में काफी मददगार साबित हुआ।

बाहर का खाना रामबाण इलाज

वीडियो के जरिए लड़की कहती है कि वह बाहर का खाना पहले बहुत ज्यादा खाती थी लेकिन घर का खाना उनके वजन को कम करने में असरदार साबित हुआ। ऐसे में आप भी बाहर के खाने से परहेज करें और घर के खाने को जहां तक हो सके फॉलो करें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories