Weight Loss: वेट लॉस और स्लिम फिगर का पिछले लंबे समय से लोगों के बीच एक जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है और इसके लिए ना जाने क्या-क्या नुस्खे आजमाए जाते हैं। Ozempic एक मिरेकल ड्रग के तौर पर माना जा रहा है और यंग जनरेशन के बीच इसे लेकर एक अलग ही खुमार देखा जा रहे हैं। करण जौहर को लेकर भी यह दावा किया गया कि वह Ozempic का इस्तेमाल कर वजन कम किए हैं लेकिन इस पर डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी। इस सब से हटके अगर आप इसे बेधड़क Weight Loss के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आखिर इसका इस्तेमाल कितने दिन तक आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। इस सब को जानने के लिए आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट Samatha Tulla क्या कहती हैं।
7 महीने तक वेट लॉस के लिए Karan Johar ने किया ये काम
बात करें करण जौहर और Weight Loss की तो पिछले कुछ समय से डायरेक्ट 52 की उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। लोगों का दावा है कि उन्होंने Ozempic का इस्तेमाल कर वेट लॉस किया है लेकिन इसे निराधार बताते हुए डायरेक्टर ने कहा कि वेट लॉस के लिए उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट रुटिन को 7 महीने तक फॉलो किया। उनका कहना है कि 7 महीने तक वह दिन में सिर्फ एक बार खाना खाते थे। उनके मुताबिक Karan Johar रात 8:30 बजे डाइट लेते थे और उसके अलावा वह कुछ नहीं खाते थे। काफी मेहनत के बाद उन्होंने अपना वेट लॉस किया।
Weight Loss को लेकर नो डायबीटिक मरीज रहे सावधान
इस सबसे हटके क्या आप जानते हैं कि Ozempic का इस्तेमाल नों डायबीटिक मरीज के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इस बारे में 17 मार्च को डॉक्टर जिनके सोशल मीडिया पर एक लाख 89000 से ज्यादा फॉलोअर्स है उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ओजेम्पिक पर लेटेस्ट अपडेट शेयर करते हुए लोगों को चेतावनी देती दिखी। इस दौरान उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं।
Ozempic का इस्तेमाल किसके लिए है नुकसानदायक
एक्सपर्ट कहती हैं कि हम सब जानते हैं कि Ozempic के इफेक्ट्स वेट लॉस में कार्डियोवैस्कुलर बेनिफिट्स से लेकर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में यह मददगार साबित होता है। सिर्फ डायबिटीज के मरीजों में यह कारगर है। कुछ स्टडीज में कहा जाता है कि जिन्हें डायबिटीज नहीं है और वह Ozempic का इस्तेमाल Weight Loss के लिए करते हैं तो यह सिर्फ कुछ समय के लिए हो सकता है। एक्सपर्ट की माने तो 3 साल तक वे लाभ पा सकते हैं लेकिन साइड इफेक्ट्स की बात करें तो Nausea, मसल्स लॉस, डिप्रेशन तक इससे हो सकता है। नो डायबीटिक एक्सपर्ट की सलाह से ही ओजेम्पिक का इस्तेमाल करें।