Weight Loss: क्या आप भी Belly Fat से परेशान है और आपका वजन चाहकर भी कम नहीं हो रहा है लेकिन अब 3 महीने में 10 किलो तक वजन कम करना मुश्किल नहीं है। आप भी यही कहेंगे अगर आप इस महिला की इंस्पायरिंग स्टोरी सुन लेते हैं। बिना जिम गए और बिना कार्डियो किए फिर भी 3 महीने में 10 किलो Weight Loss करने में कामयाब हुई और बैली फैट को कम किया। इससे उन्हें ढेर सारे फायदे भी हुए। आप घर में बने हुए खाने और एक्सपर्ट के मार्गदर्शन से वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं।
वेट लॉस के साथ Belly Fat भी हुआ कम
महिला की कहानी firefueled.fit इंस्टाग्राम स्टोरी से बताई गई जिसके जरिए कहा गया कि 5 साल पहले 3 महीने में 10 किलो वजन घटा लिया था। इस दौरान बाद में धीरे-धीरे फिर से वजन बढ़ने लगे खासकर Belly Fat वह दोबारा कोशिश करने लगी। कुछ भी काम नहीं आया लेकिन बिना जिम गए, बिना कार्डियो किए सिर्फ 3 महीने में वह 10 किलो वेट लॉस में कामयाब हुई। बेली फैट भी 1 इंच कम हुआ। यह जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान महिला के लिए क्या काम आया।
कुछ इस तरह Weight Loss कर पाई महिला
वेट लॉस जर्नी बताते हुए यह भी कहा गया कि Kito के जरिए वह ऐसा करने में कामयाब हो सकी। हाई कार्ब डाइट इंसुलिन रेजिडेंस की वजह बनती है और ऐसे में आपका शरीर वसा जमा करने लगता है खास करके पेट करके आसपास और यही बैली फैट की वजह बनती है। कीटो के जरिए इंसुलिन लेवल को कम किया जाता है और शुगर और रिफाइंड कार्ब को हटाया जाता है। इसके साथ आप शरीर को इंसुलिन सेंसिटिव बना पाते हैं और यह आपके पेट के फैट को बर्न करने के साथ-साथ आपको एनर्जी देने के लिए फायदेमंद है।
Weight Loss जर्नी के बाद महिला की जिंदगी में हुए ये बदलाव
महिला की इंस्पायरिंग स्टोरी बताते हुए कहा गया कि अगर आप टारगेट फैट लॉस को ध्यान में रखकर लगातार मेहनत करते हैं तो इससे आपको जरूर फायदा देखने को मिलेगा। इससे आपकी एनर्जी भी बढ़ेगी और आपको बेहतर नींद के साथ-साथ हार्मोनल बैलेंस और शुगर क्रेविंग भी कम होगा। इस जर्नी को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।