Home लाइफ़स्टाइल Weight Loss: सिर्फ 6 महीने में 97 किलो से 59 किलो की...

Weight Loss: सिर्फ 6 महीने में 97 किलो से 59 किलो की हुई यह महिला! जानिए ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे क्या है राज

Weight Loss: अगर आप भी बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान है तो ऐसे में खुद भरोसा रखें क्योंकि आप काफी हद तक वेट लॉस करने से हर किसी को इंस्पायर कर सकती हैं। आपको देखने के बाद लोग आपको अपनी प्रेरणा कहेंगे।

0
Weight Loss
Pnstagram Grab From hoto Credit- IWeight Loss indianweightlossdiet

Weight Loss: वेट लॉस जर्नी कभी भी किसी को भी इंस्पायर करने के लिए काफी होता है। बढ़े हुए वजन से परेशान लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि आखिर क्या करें कि फैट टू फिट हो सके। इसके लिए कई डाइट और वर्कआउट का लोग सहारा लेते हैं। हालांकि कभी-कभी इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता है लेकिन कई बार आपको कोई इंस्पायरिंग कहानी ऐसी मिल जाती है जिसे जानकर आपके मन में भी यह भरोसा आता है कि शायद आप भी फिट हो सकते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोनम नाम की महिला की इंस्पायरिंग Weight Loss स्टोरी आपको हैरान कर देने के लिए काफी है जो 6 महीने में 97 से 69 किलो की हो गई।

वेजिटेरियन होने के बाद भी में महिला की Weight Loss जर्नी है इंस्पायरिंग

indianweightlossdiet इंस्टाग्राम चैनल से सोनम की वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलासा किया गया और इसमें बताया गया कि सोनम वेजिटेरियन है और इसके साथ ही एक बच्चे की मां भी है। किसी समय में वह 97 किलो की हो गई थी लेकिन 6 महीने के अंदर सिर्फ 59 किलो तक का सफर वाकई किसी को भी इंस्पायर कर देने के लिए काफी है। जहां पहले महिला को वजन ज्यादा होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसकी वजह से अवसाद और चलने फिरने और बैठने में भी परेशानी होती थी लेकिन 6 महीने के अंदर 38 किलो वजन घटकर वह सिर्फ 59 की हो गई।

Weight Loss में 6 महीने के भीतर महिला हुई फैट टू फिट

वेट लॉस की बात करें तो रायपुर की इस महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह 38 किलो वजन घटाने के बाद 32 इंच की कमर के साथ पहले से काफी बदल गई। वहीं अनियमित पीरियड्स के साथ-साथ स्ट्रेस जैसी कोई समस्या अब उसे नहीं है। ऐसे में इतना तो तय है कि वजन बढ़ने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन कैसे सनम 6 महीने में फैट टू फिट हुई।

महिला ने इन 3 ट्रिक्स से Weight Loss से लोगों को किया इंस्पायर

Weight Loss के लिए कार्बोहाइड्रेट को कहें बाय

वजन को कंट्रोल करने के लिए इस महिला ने कार्बोहाइड्रेट और पैक फूड से दूरी बना ली। कार्बोहाइड्रेट का इस्तेमाल करने से काफी हद तक वजन बढ़ने की संभावना होती है और ऐसे में जहां तक हो सके आप कार्बोहाइड्रेट न ले।

देसी घी का करें वेट लॉस के लिए सेवन

वजन को कम करने के लिए आप देसी घी मक्खन और नारियल के तेल में पकाए गए खाने का आनंद उठा सकते हैं क्योंकि इसमें बेहतरीन प्रोटीन की मात्रा होती है और यह Weight Loss जर्नी में फायदेमंद साबित हो सकता है।

खुद को हाइड्रेटेड रखने का करें प्रयास

वेट लॉस के लिए जरूरी है कि आप हर दिन कम से कम 4 लीटर पानी पिए और 8 घंटे की अच्छी नींद ले। अच्छी नींद और खुद को हाइड्रेटेड रखने के बाद खुद को हमेशा फिट रख सकते हैं।

Exit mobile version