Home लाइफ़स्टाइल Weight Loss ड्रग्स का सेवन आपके शरीर को किस हद तक करता...

Weight Loss ड्रग्स का सेवन आपके शरीर को किस हद तक करता है प्रभावित ? 20 साल के एक्सपीरियंस डॉक्टर से जानें

Weight Loss: वेट लॉस करने की आड़ में अगर आप भी ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं तो 20 साल के एक्सपीरियंस कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि कैसे यह आपके मेटाबॉलिज्म पर गलत असर डालता है। आइए जानते हैं क्या कहा एक्सपर्ट ने।

Weight Loss
Photo Credit- Google Weight Loss

Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट से लेकर कई एक्सरसाइज आजकल काफी ट्रेंड में है लेकिन इस सब के बीच लोग ड्रग्स का इस्तेमाल भी तेजी से कर रहे हैं। अनगिनत दवाइयां वेट लॉस के नाम पर बाजार में उपलब्ध है जिसका धड़ल्ले से सेवन किया जा रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म पर गहरा असर डालता है। कैलिफोर्निया के कार्डियोलॉजिस्ट ने इस बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाई है जिनके पास 20 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है। संजय भोजराज ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि ड्रग्स लेने के साथ आखिर वेट लॉस में क्या बदलाव होता है।

Weight Loss ड्रग्स के बाद हो सकती है ये परेशानियां

कार्डियोलॉजिस्ट ने वेट लॉस को लेकर कहा कि मरीज ड्रग्स से वेट लॉस कर लेते हैं लेकिन अंदर से उनका बुरा हाल होता है। इसकी वजह से वो थके हुए महसूस करते हैं और अपना फोकस नहीं कर पाते हैं। इतना ही नहीं जब दवाइयां खाना बंद करते हैं तो एक बार फिर से वजन वापस से बढ़ जाता है। ऐसे में वे अक्सर इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं कि आखिर उनका मेटाबॉलिज्म स्लो क्यों हो रहा है।

वेट लॉस ड्रग्स इस कदर मेटाबॉलिज्म को करता है प्रभावित

वेट लॉस को लेकर दवा के सेवन के बारे में बात करते हुए कार्डियोलॉजिस्ट ने यह भी कहा कि लोग कम खाने, ज्यादा वर्कआउट करने के साथ-साथ दवा बदलने और थकान से बचने की कोशिश भी करते हैं लेकिन कुछ भी ठीक नहीं कर पाता है। ऐसे में डॉक्टर कहते हैं कि दरअसल वेट लॉस करने वाली दवाई आपके मेटाबॉलिक सिगनलिंग को बदल देता है जिसकी वजह से आपको इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि दवा अपने मुताबिक हार्मोन, भूख का रास्ता और एनर्जी को बदल देता है।

इसके अलावा डॉक्टर ने यह भी कहा कि हार्मोन भूख के रास्ते और एनर्जी रिदम के साथ-साथ माइटोकांड्रिया को ठीक करने पर जब लोग ध्यान देते हैं तब सब कुछ बदल जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म बेहतर हो जाता है। एनर्जी भी वापस आ जाती है और आपका वजन भी स्थिर हो जाता है।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version