Winter Static Shock: सर्दी अपने चर्म पर पहुंचने लगी हैं। जिससे बचने के लिए लोग हीटर और आग के साथ मोटे और ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों को एक अनोखी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें चलते-फिरते या फिर किसी भी चीज को छूते ही बिजली जैसे करंट के झटके लगते हैं। ऐसा अगर आपके साथ बार-बार हो रहा है तो इसका कारण और उपाय जरुर जान लें। वरना किसी भी चीज को छूते ही आपको बार-बार बिजली जैसे झटकों का अनुभव होने लगेगा।
सर्दी में क्यों लगते हैं बिजली के झटके?
सर्दी के मौसम सर्दी में बिजली के झटके जैसा अनुभव इसलिए बार-बार होता है। क्योंकि ठंडी हवा नमी को छीन लेती है। जिसके बाद ऊनी कपड़ों या किसी धातु की जैसे ही बॉडी से रगड़ लगती है वैसे ही इलेक्ट्रॉन को छोड़ते हैं और बॉडी को बिजली के झटके लगते हैं। सर्दी के कारण बॉडी में इलेक्ट्रॉन जमा हो जाते हैं। ये ऊनी कपड़ों के साथ मिलकर रिएक्शन करते हैं। ये उन लोगों के साथ ज्यादा होता है, जिनकी स्कीन ड्राई रहती है। अगर आप भई बार-बार इन बिजली के झटकों का शिकार बन रहे हैं तो इससे निबटने के उपाय जान लीजिए।
बिजली के झटकों से बचने के लिए जमीन को छुएं
जब भी किसी इंसान या फिर चीज को छूने से आपको बिजली के झटके लगे तो सबसे पहले जमीन को छुएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत ही बिजली के झटकों से राहत पा सकते हैं। क्योंकि मिट्टी के टच होते ही बॉडी में जमा स्टैटिक चार्ज निकल जाता है। जिसकी वजह से बिजली जैसे झटके नहीं लगते हैं।
बॉडी पर लगाएं मॉइस्चराइजर लोशन
ये बिजली के झटके ड्राई स्किन पर लगते हैं। इसीलिए अपनी बॉडी पर जितना हो सके मॉइस्चराइजर-लोशन लगाते रहें। इससे बॉडी में नमी बनी रहेगी और स्टैटिक करंट से बचे रहेंगे।
ह्यूमिडिफायर लगवाएं
इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज से बचने के लिए आप अपने घर में ह्यूमिडिफायर भी लगवा सकते हैं। इससे बॉडी में नमी बनी रहेगी। इससे करंट से बचे रहेंगे।
इन खास कपड़ों को पहनें
सर्दी में लगने वाले बिजली के झटकों से बचने के लिए आप पॉलिएस्टर , नायलॉन और सूती कपड़े पहन सकते हैं। इससे शरीर को ड्राईनेस के कारण लगने वाले बिजली के झटकों से राहत मिलेगी।
पानी का करें सेवन और जूते-चप्पल पहनें
सर्दी के मौसम में आप जूते-चप्पलों को पहनकर ही चलें । इससे स्टैटिक चार्ज आपका बॉडी में जमा नहीं होगा और इन बिजली के झटकों से बचे रहेंगे। इसके साथ ही आप ज्यादा से ज्यादा पानी पी सकते हैं।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।
