Arvind Kejriwal: दिल्ली में जारी सियासी घमासान के बीच आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है। अपने फ्रेस कॉन्फेंस के दौरान आप संयोजक ने किराएदारों के लिए फ्री बिजली, पानी का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे लाखों किराएदारों को फायदा मिलने की उम्मीद है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आप, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।
Arvind Kejriwal किराएदारों को देंगे मुफ्त बिजली पानी
अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि “मैं आज यह ऐलान करना चाहता हूं कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे, जिससे किराएदारों को फ्री बिजली और पानी मिल सकें। दिल्ली में अधिकतर पूर्वाचल के लोग किराए पर रहते है।
उन सब लोगों को फ्री बिजली और पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी। दिल्ली में अधिकांश किराएदार पूर्वाचल से हैं, और उनमें से कई बहुत गरीब हैं। उन्हें वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वे सब्सिडी का लाभ उठाने में असमर्थ हैं”।
दिल्लीवासियों को मिल रही है फ्री बिजली, पानी और बस सेवा
आप सरकार दिल्लीवासियों को फ्री बिजली, पानी और महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा बहुत पहले से प्रदान कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर लोग किराए पर रहते है, जिनको बिजली बिल के तौर पर एक मोटी रकम देना पड़ता है। इन्हीं सब को देखते हुए Arvind Kejriwal ने दिल्ली में रह रहे किराएदारों के लिए मुफ्त, बिजली और पानी देने की योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि इससे लाखों लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
Arvind Kejriwal छात्रों को दे सकते है फ्री बस सेवा
बता दें कि बीते दिन यानि 17 जनवरी 2025 को आप संयोजक ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था, जहां उन्होंने छात्रों के लिए मेट्रो में 50 प्रतिशत किराए की वकालत की थी। साथ ही Arvind Kejriwal ने अपने पत्र में लिखा था कि वह दिल्ली के छात्रों के लिए फ्री सेवा की भी योजना बना रहे है ताकि छात्रों का वित्तीय बोझ कम किया जा सके।