Anurag Dhanda: ‘गैंगस्टरों को फिरौती मांगने की खुली..’ दिल्ली में हो रही हत्याओं पर आप नेता का फूटा गुस्सा; जानें पूरी डिटेल

Anurag Dhanda: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में एक हत्या ने सनसनी मचा दी है। शास्त्री पार्क में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Anurag Dhanda: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में एक हत्या ने सनसनी मचा दी है। जानकारी के मुताबिक शास्त्री पार्क इलाके में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि हालांकि हत्या की असली वजह का अभी तक पती नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता लगा कि घायल समीर उर्फ मुस्तकीम उर्फ कमू पहलवान (32) को उसके परिजन पहले ही जेपीसी हॉस्पिटल ले जा चुके थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच अब आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इस हत्या के बाद अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

दिल्ली में हुई हत्या पर Anurag Dhanda का फूटा गुस्सा

आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि “दिल्ली में क़ानून व्यवस्था की हालत बेहद ख़राब हो चुकी है। किसी तानाशाही देश की तरह दिल्ली पुलिस को सिर्फ़ राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ और लोगों की आवाज़ दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

रोज़ हत्याएं हो रही हैं, गैंगस्टरों को फिरौती मांगने की खुली छूट मिली हुई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के सिर पर अमित शाह का हाथ है इसलिए वो विपक्ष के नेताओं को बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर मिलने का समय तक देने को तैयार नहीं है”।

आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस

हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है। वहीं इसके लिए कई टीमें बनाई गई है। ये टीमें आसपास के इलाकों में, संदिग्ध ठिकानों पर और तकनीकी सर्विलांस की मदद से हमलावरों का पता लगा रही हैं। शुक्रवार देर रात शास्त्री पार्क इलाके के बिहारी चौक पर अज्ञात हमलावरों ने 32 वर्षीय समीर उर्फ ​​कम्मो पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

 

 

Exit mobile version