सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'झूठा वादा किया…' हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की...

‘झूठा वादा किया…’ हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा पर आप नेता Anurag Dhandha; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Anurag Dhandha: बीते दिन हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू कर रही है। इस योजना के तहत 3 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएँ (विवाहित एवं अविवाहित), जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रूपये तक है, उन्हें हर महीने 2100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं अब आप नेता Anurag Dhandha ने इस योजना को लेकर हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है।

Anurag Dhandha ने हरियाणा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए Anurag Dhandha ने कहा कि “यह फैसला हरियाणा की महिलाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। भाजपा ने 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, जबकि आज उन्होंने इसमें हर तरह की शर्तें जोड़ दीं। यह दर्शाता है कि भाजपा की मंशा हरियाणा की महिलाओं को इस योजना का लाभ देने की नहीं है और उन्होंने हरियाणा में झूठा वादा किया। वहीं दूसरी ओर, भाजपा की दिल्ली सरकार अभी तक महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात नहीं करती। भाजपा झूठ के दम पर सत्ता में आती है।”

हरियाणा और पंजाब के कपास किसान बुरी तरह प्रभावित होंगे – अनुराग ढांडा

आप नेता Anurag Dhandha ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने कपास किसानों के साथ विश्वासघात किया है। एक तरफ़ ट्रंप टैरिफ़ लगा रहे हैं, दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी ने कपास पर 11% आयात शुल्क हटा दिया है।

इसका मतलब है कि तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कपास किसान बुरी तरह प्रभावित होंगे। जब तक हमारे किसानों द्वारा उगाया गया कपास तैयार होगा, तब तक देश में आयातित कपास पहले ही आ चुका होगा।” बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से सवाल पूछे थे।

Latest stories