Arvind Kejriwal: दिल्ली में लगातार सियासी पारा अपने सातवें आसमान पर है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग में महज कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है। जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। वहीं दिल्ली की महिलाएं Arvind Kejriwal का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए नजर आ रही है। गौरतलब है कि लगातार मिल रही, मुफ्त बिजली, पानी, इलाज और बस सेवा से महिलाएं लगातार आप संयोजक का आभार जताती हुई नजर आ रही है। इसी बीच आप ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां महिलाएं अरविंद केजरीवाल का आभार जताते हुए नजर आ रही है।
Arvind Kejriwal ने शेयर किया बेहद खूबसूरत वीडियो
बताते चले कि AAP ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमे अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जाने वाली मुफ्त बिजली, पानी, बस यात्रा, मिलने पर खुशी जाहिर की है।
आप संयोजक ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “बापा नगर में रहने वाली हमारी ये बहनें बता रही हैं कि दिल्ली में मिल रही फ़्री बस यात्रा और फ़्री इलाज ने उनकी ज़िंदगी कितनी आसान बना दी है। इनकी इसी ख़ुशी के लिए हमने दिन-रात काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। दिल्ली की हमारी माताओं बहनों की ये दुआएँ ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है”।
फ्री बिजली, पानी, बस यात्रा पर क्या बोली Delhi की महिलाएं
अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी वीडियो में महिला अपना नाम नाम सुशीला बताती है। फ्री बस सेवा मिलने पर सुशीला कहती है, कि पहले रोज बस से आना जाता होता है, जिसमे करीब 3 हजार रूपये लग जाता था। लेकिन फ्री बस सेवा मिलने से हर महीने 3000 रूपये बचते है जो वह अपने बच्चों के ट्युशन में फीस दे देती है। वहीं सुशीला की बड़ी बहन कहती है कि उनका फ्री में इलाज होता है, वह आगे कहती है कि 6 हजार, 7 हजार का टेस्ट मुफ्त में होता है। वहीं सुशीला कहती है कि अगर Arvind Kejriwal मुझे मिलेंगे तो मैं उन्हें राखी बांधूंगी।