Tuesday, December 10, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAssembly Bypolls: पंजाब में 13 नवंबर के बजाय अब इस तारीख को...

Assembly Bypolls: पंजाब में 13 नवंबर के बजाय अब इस तारीख को होगा मतदान! जानें ECI ने क्यों बदला शेड्यूल?

Date:

Related stories

Bhagwant Mann के नेतृत्व पर विश्वास! पंजाब में नगर निगम चुनाव से पहले Congress के कई नेताओं ने थामा AAP का दामन

Bhagwant Mann: नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) सियासी समीकरण को साधने में जुट गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहरा चुकी 'आप' नगर निगम चुनाव में भी बेहतर करने को आतुर है।

Bhagwant Mann की खास पहल बदलेगी छात्रों की जिंदगी! जानें कैसे आवासीय कोचिंग शिविर की मदद से कर सकेंगे IIT, NEET की तैयारी?

Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार छात्रों के हित को देखते हुए बड़े फैसले लेती नजर आती है। इसी कड़ी में भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने आवासीय कोचिंग शिविर की शुरुआत की है।

Assembly Bypolls: देश के राजनीतिक गलियारों में आज विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा छिड़ी है। दरअसल भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) के लिए मतदान की तारीख बदलने के निर्णय लिया है। इसके तहत पंजाब (Punjab), यूपी और केरल में रिक्त विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इस फैसले के पीछे अहम कारण बताते हुए मतदान की तारीखों में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

Assembly Bypolls- पंजाब में 20 नवंबर को वोटिंग

चुनाव आयोग (ECI) की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक पंजाब के 4 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। ऐसे में प्रकाश पर्व का उत्सव पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 13 नवंबर को अखंड पाठ के साथ शुरू हो जाएगा। पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने इसी कारण का हवाला हेते हुए चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी।

पंजाब के जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Assembly Bypolls) होना है उनमें डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट शामिल हैं। विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

UP और Kerala विधानसभा उपचुनाव के लिए बदली मतदान की तारीख

चुनाव आयोग (Election Commission) ने पंजाब के साथ यूपी और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदलने का ऐलान किया है। इसके तहत यूपी के 9 विधानसभा सीट (मझवां, खैर, मीरापुर, करहल, फूलपुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी) पर अब 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव का फैसला राजनीतिक दलों (BJP, INC, RLD,BSP) के अनुरोध के बाद लिया है।

केरल की पलक्कड़ (Palakkad) विधानसभा सीट पर भी मतदान की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विधानसभा के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ की जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories