Bihar Assembly Election 2025: सियासी उठा-पटक धीरे-धीरे तेज हो रही है और इसकी वजह है वर्ष 2025 के अंत तक होने वाला बिहार चुनाव। बिहार एसेंबली इलेक्शन 2025 से पहले बयान और राजनेताओं का दौरा जारी है। कभी राहुल गांधी तो कभी पीएम मोदी या अमित शाह बिहार में डेरा डालकर अपने-अपने हिस्से की कोशिश में जुटे हैं। इसी बीच INDIA Alliance के वजूद पर सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। वरिष्ठ Congress नेता व पूर्व मंत्री पी चिदंबरम ने विपक्षी गठबंधन को बिखरता हुआ बताकर, BJP के लिए बड़ी बात बोल गए हैं। Bihar Assembly Election 2025 से पहले पी चिदंबरम द्वारा गठबंधन पर खड़े किए सवालों के कई मायने हैं। बिहार में तेजस्वी यादव की अगुवाई में RJD, वाम दल, VIP और कांग्रेस एक बैनर तले चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, अबकी समीकरण कुछ बदला है जिसके कारण कई सवाल उठ रहे हैं।
Congress नेता ने Bihar Assembly Election 2025 से पहले INDIA Alliance के वजूद पर उठाए सवाल!
आलाकमान के बेहद करीब माने जाने वाले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बिहार चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन के वजूद पर सवाल खड़ा किए हैं। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट’ के विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए पी चिंदबरम ने बड़ी बात कही। उनका कहना है कि “गठबंधन का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है जितना मृत्युंजय सिंह यादव कहते हैं। उन्हें लगता है कि गठबंधन अभी भी बरकरार है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है। शायद सलमान खुर्शीद इसका जवाब दे सकते हैं क्योंकि वे INDIA Alliance की वार्ता टीम का हिस्सा थे। अगर गठबंधन पूरी तरह से बरकरार है, तो मुझे बहुत-बहुत खुशी होगी, लेकिन यह कमजोर लगता है।”
BJP को लेकर पी चिदंबरम ने कहा कि “अगर आप भाजपा की मजबूत मशीनरी से मुकाबला करना चाहते हैं, तो आपको संगठित रहना होगा। मेरे अनुभव में, इतिहास को पढ़ने के अनुसार, कोई भी राजनीतिक पार्टी इतनी मजबूत तरीके से संगठित नहीं हुई है, जितनी भाजपा है। बीजेपी हर विभाग में मजबूत है। यह कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी नहीं है।”
बिहार चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की एकता पर क्यों उठ रहे सवाल?
ये लगभग तय है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी और RJD एक ही बैनर तले चुनाव लड़ सकते हैं। इस महागठबंधन को यूपी से सपा, झारखंड से JMM और बंगाल से TMC समेत इंडिया गठबंधन के अन्य दलों का समर्थन भी मिल सकता है। ऐसे में ये स्पष्ट है कि Bihar Assembly Election 2025 के दौरान इंडिया गठबंधन बनाम NDA के बीच सियासी जंग देखने को मिलेगी। हालांकि, विपक्षी गठबंधन उतनी तत्परता से सक्रिय नहीं नजर आ रहा, जितनी कांग्रेस या विपक्ष के अन्य नेताओं को उम्मीद है। जहां एक ओर कृष्णा अल्लवारु के नेतृत्व में कांग्रेस बिहार में अलग कदम बढ़ा रही है, वहीं RJD तेजस्वी यादव को सीएम फेस बता रही है। यही वजह है कि INDIA Alliance के वजूद पर पी चिदंबरम जैसे नेता सवाल उठा रहे हैं।