गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंBihar Assembly Election 2025: एनडीए में घमासान के बीच फ्रंटफुट पर बीजेपी!...

Bihar Assembly Election 2025: एनडीए में घमासान के बीच फ्रंटफुट पर बीजेपी! सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर खोला मोर्चा, संकट में नीतीश कुमार

Date:

Related stories

Bihar Assembly Election 2025: चुनावी परवान जोरों पर है और घोषित उम्मीदवार अपना-अपना सिंबल लेकर पटना से अपने क्षेत्र की ओर लौट रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने ये कदम ऐसे दौर में उठाया है जब एनडीए में घमासान की खबरें जोरो पर हैं। वहीं नीतीश कुमार की संकट फिलहाल बढ़ती नजर आ रही है।

57 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली जेडीयू गठबंधन में बड़ा भाई की भूमिका निभाना चाहती है। हालांकि, बीजेपी ने जेडीयू को अपने बराबर सीट देकर बड़ा भाई का तगमा छीन लिया है। इसके साथ ही खुद गठबंधन की ड्राइविंग सीट पर बैठते हुए सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। ऐसे में कई सवाल हैं जो बिहार के वर्तमान सियासी हालात के संदर्भ में उठ रहे हैं।

एनडीए में घमासान के बीच बीजेपी ने 101 सीटों पर उतारे उम्मीदवार – Bihar Assembly Election 2025

सत्तारुढ़ गठबंधन एनडीए से जुड़ी बीजेपी ने अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडे, मैथिली ठाकुर, कृष्ण कुमार सिंह मंटू, तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी समेत तमाम दिग्गज नेता बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान मे हैं। बीजेपी ऐसे वक्त में फ्रंटफुट से मोर्चा संभाल रही है जब एनडीए में मचे घमासान की खबरें सार्वजनिक हैं।

कभी उपेन्द्र कुशवाहा की नाराजगी सामने आती है, तो कभी असंतुष्ट जीतनराम मांझी तीखी प्रतिक्रिया देते हैं। वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें भी कई बार सामने आ चुकी हैं।ऐसी स्थिति में सहयोगियों की नाराजगी को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ये दर्शाता है कि कैसे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा मजबूती से बिहार की सत्ता में अपना प्रभुत्व रखने को बेताब है।

संकट में नीतीश कुमार का प्रभुत्व!

बिहार के लिए नीतीश कुमार एक ऐसा नाम है जो हर परिस्थितियों में 2005 से बिहार की सत्ता में रहा है। हालांकि, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में उनके प्रभुत्व को चुनौती मिलती नजर आ रही है। जहां जेडीयू पहले हर वक्त अपने सहयोगी दलों से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती थी। वहां बीजेपी अबकी बार उन्हें बराबरी पर ले आई है। इसको लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी से जुड़ी खबर भी सामने आई थी।

हालांकि, बीजेपी ने हर असंतुष्टि को दरकिनार करते हुए अपने हिस्से की 101 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। आलम ये है कि जेडीयू अब अतिरिक्त सीटों की तलाश में एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (आर) को मिली सीटों में 4 सीट पर अपना उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं गोपाल मंडल, संतोष कुशवाहा व अजय कुमार मंडल समेत कुछ अन्य दिग्गज नेताओं ने भी बीच मझधार में जेडीयू का साथ छोड़ दिया है। ये सारे समीकरण नीतीश कुमार का संकट बढ़ा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार सीएम कैसे इन चुनौतियों से उबर पाते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories