गुरूवार, अक्टूबर 23, 2025
होमख़ास खबरेंBihar Assembly Election 2025: क्या पप्पू यादव की उम्मीदों पर फिरेगा पानी?...

Bihar Assembly Election 2025: क्या पप्पू यादव की उम्मीदों पर फिरेगा पानी? महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर आई इस खबर से राजद गदगद

Date:

Related stories

Bihar Assembly Election 2025: धुंध की चादर धीरे-धीरे हटने और तस्वीरें साफ होने का दावा जोरों-शोर से शुरू है। यहां बात मौसम के बजाय सियासी मौसम के संदर्भ में हो रही है। दरअसल, महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर जारी खींचातानी के बीच बातचीत एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचने की खबर है। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक महागठबंधन में तेजस्वी यादव को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट करने पर आम सहमति बन गई है।

यदि ऐसा हुआ तो पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आएगा। पप्पू यादव लगातार महागठबंधन में कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में बताते हुए बगैर सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतरने के पक्षधर हैं। हालांकि, राजद खेमा तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने पर गदगद हो जाएगा और दुगनी ऊर्जा के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार-प्रसार में उतरेगा।

महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर आई खबर से राजद गदगद – Bihar Assembly Election 2025

अशोक गहलोत का पटना दौरा राजद के लिए बड़ा सार्थक रहा है। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक महागठबंधन तेजस्वी यादव को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट करने के लिए सहमत हो गया है। संभव है कि अगले एक-दो दिनों में इसका आधिकारिक ऐलान हो जाए। सीट शेयरिंग को लेकर मचे हंगामा के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पटना दौरे पर पहुंचे थे।

इस दौरान अशोक गहलोत की मुलाकात राजद मुखिया लालू यादव से हुई। कांग्रेस और राजद नेतृत्व के बीच हुए इस बैठक में संजय यादव, तेजस्वी यादव, कृष्णा अल्लवारू समेत कुछ अन्य नेता मौजूद थे। दावा किया जा रहा है कि इसी बैठक में तेजस्वी यादव को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट करने पर सहमति बनी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसका आधिकारिक ऐलान कब होता है।

क्या पप्पू यादव की उम्मीदों पर फिरेगा पानी?

दरअसल, पूर्णिया सांसद स्वतंत्र विचारधार के साथ कांग्रेस से जुड़े हैं। पप्पू यादव कई मौकों पर महागठबंधन में कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में बता चुके हैं। इससे इतर कई ऐसे मौके भी आए जब पूर्णिया सांसद को तेजस्वी यादव का मुखर तौर पर विरोध करते देखा जा चुका है। सांसद पप्पू यादव सीधे तौर पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने से कतराते हैं।

यही वजह है कि महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर आम सहमति की खबरों को पूर्णिया सांसद के लिए झटका माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि यदि महागठबंधन सही मायनों में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करता है, तो ये पप्पू यादव की उम्मीदों पर पानी फिरने के समान होगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories