Home देश & राज्य Bilawal Bhutto in SCO India: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी शुरू?...

Bilawal Bhutto in SCO India: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी शुरू? ड्रैगन के इशारे पर पाक कर रहा ये काम!

0

Bilawal Bhutto in SCO India: आर्थिक बदहाली से त्रस्त पाकिस्तान भारत से तनावपूर्ण संबंधों के बीच एससीओ में भाग लेगा। विदेश मंत्री स्तर की एससीओ बैठक के बहाने  पाक अपने विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो को अगले महीने 4-5 मई को गोवा भेजेगा। इसके साथ ही 9 साल बाद किसी पाकिस्तानी सरकार के मंत्री की आधिकारिक भारत यात्रा होगी। इस घोषणा के बाद दुनियाभर के राजनीतिक,कूटनीतिक हलकों में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या वर्तमान वैश्विक हालातों की नाजुक स्थिति को देखते हुए भारत-पाक के द्विपक्षीय हालात बदलेंगे ? जबकि पाक की तरफ से बार-बार बातचीत करने के संकेत दिए जा रहे हैं।

बिलावल के भारत आने के मायने

बता दें पाकिस्तान की विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज बलूच ने इस यात्रा की पुष्टि की थी कि अगले महीने 4-5 मई को विदेश मंत्री बिलावल SCO बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आमंत्रण भेजा था। दरअसल 2014 के पीएम नवाज शरीफ की भारत यात्रा के बाद कोई बड़ा मंत्री भारत आएगा। SCO का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच शांति और आर्थिक सहयोग के बढ़ाने पर जोर देना होता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है की चीन के इशारे पाक इस बैठक में शामिल होने को राजी हुआ है। ताकि इस मौके पर द्विपक्षीय बातचीत हो जाए।

इसे भी पढे़ेंः Bilawal Bhutto India Visit: नाजुक हालात के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री आएंगे भारत, PM Modi को लेकर दिया था विवादित बयान

भारत का पाक पर रुख

पाकिस्तान भले ही बातचीत शुरू करने का दिखावा कर रहा हो। जहां तक दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के बहाल होने की शर्त है। भारत की मोदी सरकार का स्टैंड एकदम साफ है कि आतंकवाद के साए में कोई बातचीत नहीं होगी। इसके साथ-साथ कश्मीर में जारी आंतकवादी घटनाओं को अंजाम देने में पड़ोसी पीछे नहीं हटेगा। भारत कोई रिश्ता नहीं बनाएगा। मोदी सरकार कई बार अपने स्टैंड को दोहरा चुकी है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती। जबकि कश्मीर आतंकी घटनाओं के सबूत पाक से जुड़ते हैं। दूसरी शर्त साफ है SCO जैसे किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाक की तरफ से कश्मीर मुद्दे को उठाना भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।

इसे भी पढे़ेंः Same Sex Marriage मामले में तीसरे दिन की सुनवाई खत्म, याचिकाकर्ता की मांग-‘SMA में सरकार को ‘जीवनसाथी’ जोड़ने की जरूरत’

Exit mobile version