Home ख़ास खबरें BJP Manifesto: कॉलेजों में मुफ्त पढ़ाई से लेकर 15000 रूपये की वित्तीय...

BJP Manifesto: कॉलेजों में मुफ्त पढ़ाई से लेकर 15000 रूपये की वित्तीय सहायता तक! जानें भाजपा के संकल्प पत्र 2.0 की महत्वपूर्ण बातें

BJP Manifesto: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र 2.0 जारी कर दिया है, जिसमे कई महत्वपूर्ण ऐलान किए गए है।

0
BJP Manifesto
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

BJP Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग में महज 15 दिन का समय बच गया है। इसी बीच बीजेपी ने अपना दूसरा संकल्प पत्र 2.0 ( BJP Manifesto) जारी कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली में सियासी पारा अभी सातवें आसमान पर है। गौरतलब है कि बीजेपी ने अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया, जिसमे कई प्रमुख ऐलान किए गए है। चलिए आपको बताते है भाजपा के संकल्प पत्र ( BJP Manifesto) की प्रमुख बातें

कॉलेजों में मुफ्त पढ़ाई के साथ मिलेगी 15000 की वित्तीय सहायता

भारतीय जनता पार्टी के दूसरे संकल्प पत्र (BJP Manifesto) के अनुसार सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को केजी स पीजी कर मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है।

इसके अलावा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15000 रूपये की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति दी जाएगी।

BJP Manifesto में ऑटो चालकों के लिए विशेष ऐलान

बता दें कि दिल्ली में ऑटो चालकों की एक बड़ी आबादी है। इसकी को देखते हुए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ऑटो चालकों के लिए विशेष ऐलान किया है। पत्र के अनुसार ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड 10 लाख की जीवन बीमा, 5 लाख की दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति। इसके अलावा घरेल कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड 10 लाख की जीवन बीमा, 5 लाख की दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव शामिल है।

BJP Manifesto की प्रमुख बातें

इन सब के अलावा बीजेपी द्वारा जारी संकल्प पत्र में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थीओं को डॉ बी आर अंबेडकर स्टाइपें योजना के तहत 1000 प्रति माह का स्टाइपेंड देगी। पीएम स्वानिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होनी है, वहीं चुनाव के नतीजे 8 फरवरी 2025 को आएंगे।

Exit mobile version