Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंएमके स्टालिन के बेटे Udhayanidhi Stalin के बयान पर बोले BJP सांसद...

एमके स्टालिन के बेटे Udhayanidhi Stalin के बयान पर बोले BJP सांसद निशिकांत दुबे, ‘… राहुल गांधी के चेले हैं, क्यों मांगेंगे माफी’

Date:

Related stories

Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सनातन धर्म को लेकर दिए गए उनके बयान पर सियासत लगातार गरमाई हुई है। उनके इस बयान पर अब BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा।

‘… राहुल गांधी के चेले हैं, क्यों मांगेंगे माफी’

उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘INDIA’ गठबंधन का चेला बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और पूरा ‘इंडिया’ गठबंधन, उदयनिधि के इस बयान (‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’) पर चुप है। स्टालिन भी चुप्पी साधे बैठे हैं। हम इस मुद्दे पर विरोध करेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, ” उदयनिधि स्टालिन राहुल गांधी के चेले हैं, वो क्यों मांफी मांगेंगे, वे तो राजा हैं।”

उदयनिधि ने सनातन धर्म पर दिया था बयान

बता दें ये विवाद तब शुरू हुआ जब तमिलनाडु में CM एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया। शनिवार (2 सितंबर) को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। उन्होंने कहा था, “सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया के समान है। इसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories