Home ख़ास खबरें BJP’s BMC Victory: भगवामय हुआ महाराष्ट्र, CM फडणवीस का भी बढ़ा दबदबा!...

BJP’s BMC Victory: भगवामय हुआ महाराष्ट्र, CM फडणवीस का भी बढ़ा दबदबा! मुंबई में मेयर चयन पर मंथन के बीच ठाकरे ब्रदर्स के अगले कदम पर नजर

BJP's BMC Victory: महाराष्ट्र भगवामय हो गया है और सीएम फडणवीस का प्रभुत्व और बढ़ गया है। दरअसल, बीजेपी गठबंधन ने बीएमसी के साथ पुणे, नागपुर, ठाणे, धुले, नासिक, नवी मुंबई, वसई समेत अन्य कई निकायों में बंपर जीत दर्ज की है। ऐसे में जहां एक ओर बीजेपी गठबंधन बीएमसी में नए मेयर के चयन को लेकर मंथन कर रहा है वहां ठाकरे ब्रदर्स के अगले कदम पर सबकी नजरें टिकी हैं।

BJP's BMC Victory
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

BJP’s BMC Victory: रुझान अब नतीजों में बदल गए हैं और ये लगभग स्पष्ट है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका का कंट्रोल अब मातोश्री से नहीं होगा। महाराष्ट्र की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग बखूबी इस वाक्य को समझ गए होंगे। मातोश्री ठाकरे परिवार का निवास है जिसका दबदबा बीएमसी पर तीन दशक से ज्यादा समय तक रहा है। हालांकि, अब बीजेपी गठबंधन ने 227 वार्ड वाली बीएमसी में 118 पर जीत हासिल की है।

आशय स्पष्ट है कि बीएमसी में बीजेपी गठबंधन का मेयर ही होगा। अब मेयर बीजेपी से होगा या शिंदे गुट से इस पर मंथन जारी है। बीएमसी से इतर नागपुरस ठाणे, पुणे, जलगांव, नवी मुंबई आदि निकायों में भी बीजेपी गठबंधन की जीत हुई है जिसने समूचे महाराष्ट्र को भगवामय कर दिया है। महाराष्ट्र निकाय चुनाव में मिली जीत ने सीएम देवेन्द्र फडणवीस का कद भी बढ़ाया है। वहीं उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को निराशा हाथ लगी है। इस समय जब बीजेपी बीएमसी में मेयर बनाने के करीब है, तब ठाकरे ब्रदर्स के अगले कदम पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

भगवामय हुआ महाराष्ट्र, CM फडणवीस का भी बढ़ा दबदबा!

सूबे की 29 नगर निगमों में से 25 पर बीजेपी गठबंधन का कब्जा हो गया है। इसमें सबसे प्रमुख है बृहन्मुंबई महानगरपालिका जहां बीजेपी पहली बार 89 वार्डों में जीत दर्ज कर अपना मेयर बनाने की स्थिति में है। इससे इतर पुणे से लेकर नागपुर, वसई, नवी मुंबई, ठाणे, पिंपरी चिंचवाड, अकोला, छत्रपति संभाजीनगर, पनवेल, धुले समेत अन्य कई नगर निगमों पर कब्जा कर बीजेपी गठबंधन ने महाराष्ट्र को भगवामय कर दिया है।

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत ने सीएम फडणवीस का कद भी बढ़ाया है। जहां एक ओर कई नगर निगम में एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे बीजेपी के सहयोगी बगावत कर खिलाफ में खड़े थे। वहां भी सीएम फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव में मिली जीत ने देवेन्द्र फडणवीस का दबदबा और बढ़ा दिया है। संघ से लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व तक में उनकी पैठ मजबूत हुई है।

मुंबई में मेयर चयन पर मंथन के बीच ठाकरे ब्रदर्स के अगले कदम पर नजर – BJP’s BMC Victory

शिसेना यूबीटी के हाथों से बीएमसी को छिनकर बीजेपी गठबंधन ने यहां भी कमल खिला दिया। बृहनमुंबई महानगरपालिका में जहां बीजेपी को 89 सीटें मिलीं, वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) ने 29 वार्डों में जीत हासिल की। दोनों मिलकर 118 सीट जीत चुके हैं जो बहुमत के आंकड़े 114 से 4 अधिक है। ऐसे में ये स्पष्ट है कि बीएमसी का अगला मेयर बीजेपी गठबंधन से ही बनेगा। अब नया मेयर बीजेपी का होगा या शिवसेना शिंदे गुट का ये समय के साथ स्पष्ट होगा।

हालांकि, ये साफ है कि बीएमसी ठाकरे परिवार के हाथ से निकल चुकी है। लगभग तीन दशकों तक बीएमसी में अविभाजित शिवसेना की बादशाहत रही थी। इस चुनाव में उसे बीजेपी गठबंधन ने छीन लिया है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने के बावजूद शिवसेना यूबीटी और एमएनएस ने मिलकर 71 वार्डों में जीत हासिल की है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ठाकरे ब्रदर्स का अगला कदम क्या होता है।

Exit mobile version