Nitesh Rane: महाराष्ट्र निकायच चुनाव के रुझान धीरे-धीरे परिणाम में बदल रहे हैं। अब तक जारी नतीजों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को निकाय चुनाव में शानदार जीत मिली है। बीएमसी में भी बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) का जादू चला है और गठबंधन बहुमत से ज्यादा 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसे शवसेना यूबीटी की करारी हार के रूप में देखा जा रहा है।
इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने जोरदार तंज कसा है। नितेश राणे ने 22 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो खिलखिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं। सीएम देवेन्द्र फडणवीस के मंत्री नितेश राणे की इस प्रतिक्रिया को उद्धव ठाकरे के लिए जोरदार तंज के रूप में देखा जा रहा है। पूरा वीडियो देखते ही आप मामले की गंभीरता को समझ जाएंगे।
निकाय चुनाव में शिवसेना UBT की करारी हार पर खिलखिलाए मंत्री Nitesh Rane
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम शिवसेना यूबीटी के अनुकूल नहीं आए। यहां तक की बीएमसी में भी उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की एक नहीं चली। कभी ठाकरे परिवार का गढ़ रहे मुंबई में भी बीजेपी गठबंधन जीत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। इसको लेकर मंत्री नितेश राणे ने उद्धवर ठाकरे पर जोरदार तंज कसा है।
नितेश राणे के आधिकारिक एक्स हैंडल से 22 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में नितेश राणे से जोर से हा हा हा करते हुए खिलखिला रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा है “उद्धवजी आणि पेंग्विन ला। जय श्री राम।” इसका आशय स्पष्ट है कि नितेश राणे उद्धव ठाकरे की खिल्ली उड़ा रहे हैं। चुनावी दौर से ही शिवसेना यूबीटी पर हमलावर नितेश राणे की ये प्रतिक्रिया तंज को और धार दे रही है।
24 निगमों में बीजेपी गठबंधन को बढ़त
सूबे की 29 में से 24 निगमों में खबर लिखे जाने तक बीजेपी गठबंधन को बढ़त मिल चुकी है। एक एकतरफा जीत का संकेत है। बीजेपी गठबंधन ने ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, पिंपड़ी, नासिक, नागपुर, वसई, जलगांव आदि में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी गठबंधन की इस बंपर जीत पर भी नितेश राणे ने थोड़ी देर पहले प्रतिक्रिया दी थी।
मंत्री राणे उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे समेत सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो हिन्दू हित की बात करेगा वही महाराष्ट्र पर राज करेगा।” नितेश राणे की ये प्रतिक्रिया भी खूब सुर्खियों में रही। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में इसको लेकर गहमा-गहमी भी देखने को मिली है और सियासी तापमान चढ़ता नजर आ रहा है। देर शाम तक रुझानों के नतीजों में परिवर्तित होने की संभावना है जिसके बाद तस्वीर और साफ हो जाएगी।
